पहलवान से नेता बनीं विनेश फोगाट और सोमवीर राठी माता-पिता बन गए। विनेश ने दिल्ली में मंगलवार (1 जुलाई) को बेटे को जन्म दिया। 30 वर्षीय विनेश को सोमवार (30 जून) को दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और मंगलवार (1 जुलाई) को सुबह 9 बजे के आसपास उन्होंने बच्चे को जन्म दिया। इस जोड़े ने इस साल की शुरुआत में मार्च में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से विनेश फोगाट के प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, “हमारी प्रेम कहानी एक नए अध्याय के साथ जारी है।”

सनद रहे कि विनेश फोगाट और सोमवीर राठी की शादी 14 दिसंबर 2018 को हुई थी। हिंदू रीति रिवाज में शादी में 7 फेरे लिए जाते हैं, लेकिन दोनों ने 8 फेरे लिए थे। आठवां फेरा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ की शपथ का था। विनेश के मां बनने की जानकारी कांग्रेस नेता कुमारी शेलजा ने दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “जुलाना से कांग्रेस विधायक श्रीमती विनेश फोगाट जी को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि नवजात शिशु परिवार के लिए आनंद और शुभता लेकर आए तथा आप दोनों स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त रहें।”

पेरिस ओलंपिक के बाद कुश्ती से संन्यास और राजनीति में एंट्री

विनेश फोगाट ने पिछले साल अगस्त में पेरिस ओलंपिक के बाद कुश्ती से संन्यास ले लिया था। वह स्वर्ण पदक मुकाबले से ज्यादा वजन के कारण डिस्क्वालिफाई हो गई थीं। इसके बाद वह राजनीति में आईं। कांग्रेस से जुड़ने के बाद जुलाने से विधायक बनीं। विनेश रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध के केंद्र में थीं।

विनेश फोगट के पति कौन हैं?

विनेश ने 2018 में साथी पहलवान सोमवीर राठी से शादी की। कपल बनने से पहले दोनों की पहली मुलाकात रेलवे में काम करते समय हुई थी। कुश्ती के प्रति साझा प्यार और जुनून ने उन्हें करीब ला दिया और दोस्ती एक रिश्ते में बदल गई और आखिरकार शादी कर ली। 2018 में जब विनेश जकार्ता एशियन गेम्स से गोल्ड मेडल लेकर लौटीं तो दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे के बाहर राठी हाथ में अंगूठी लिए हुए थे।