वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) से पहले मेगा ऑक्शन होना है। इससे पहले गुरुवार (6 नवंबर) को पांचों टीमों ने रिटेंशन की लिस्ट जारी कर दी। कैपरी ग्लोबल की फ्रेंचाइजी यूपी वॉरियर्स ने महिला वनडे वर्ल्ड कप की प्लेयर ऑफ द सीरीज दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड़ और ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी ताहिला मैक्ग्रा जैसी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। टीम ने केवल 21 साल की श्वेता सहरावत को रिटेन किया।

दिल्ली की श्वेता सहरावत ने यूपी वॉरियर्स के लिए तीन सीजन में 23 मैच की 20 पारियों में 13.73 के औसत और 103.98 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए। 45 उनका सर्वोच्च स्कोर है। साधारण प्रदर्शन के बाद भी उन्हें 50 लाख रुपये में रिटेन किया गया है। अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के बाद 2023 में यूपी वॉरियर्स ने श्वेता को 40 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था।

दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, राधा यादव समेत 15 में से 9 विश्व विजेता प्लेयर रिलीज; यह है सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट

श्वेता सहरावत का डीपीएल और अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन

श्वेता सहरावत को यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) में प्रदर्शन के बदौलत रिटेन किया है, जहां उन्होंने सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाए और सबसे ज्यादा छक्के लगाए। श्वेता 2023 अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में सुर्खियों में आईं और सात पारियों में 99 की औसत और 139.43 के स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। उनके तीन अर्धशतकों में नाबाद 92 का सर्वोच्च स्कोर शामिल था।

श्वेता सहरावत का डीपीएल में शानदार प्रदर्शन

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की कप्तान श्वेता सहरावत ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में 4 मैच की 3 पारियों में 55 के औसत और 157.14 के स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए। उन्होंने केवल 70 गेंदों का सामना किया। 45 उनका सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए हैं। उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए। वह डीपीएल 2025 में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं।

श्वेता सहरावत की कप्तानी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स बनी चैंपियन

श्वेता की कप्तानी में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने डीपीएल 2025 की चैंपियन बनी थी। फाइनल में सेंट्रल दिल्ली क्वींस के खिलाफ 24 गेंद पर 141.67 के स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए। इसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। 2024 में भी श्वेता की कप्तानी में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स फाइनल खेली थी।