WPL 2026 Points Table, Top 5 Batters and Bowlers: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 14वें मैच में यूपी वॉरियर्स को गुजरात जायंट्स ने 45 रन से मात दी। गुजरात की इस सीजन छठे मैच में यह तीसरी जीत थी। जबकि यूपी की छठे मैच में चौथी हार। इस हार के बाद यूपी वॉरियर्स की टीम अंकतालिका में आखिरी यानी पांचवें पायदान पर आ गई है।

WPL 2026: यूपी वॉरियर्स की चौथी हार, गुजरात जायंट्स ने 45 रन से हराया; राजेश्वरी ने झटके 3 विकेट

वहीं गुजरात जायंट्स ने इस जीत के बाद भयंकर छलांग लगाई है। गुजरात की टीम सीधे आखिरी से दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं मुंबई इंडियंस को नुकसान हुआ है और टीम दूसरे से तीसरे स्थान पर फिसल गई है। सभी पांच मैच जीतने वाली आरसीबी टॉप पर बरकरार है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी मुंबई और यूपी के बराबर 4 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।

WPL 2026: मुंबई इंडियंस के ऊपर प्लेऑफ से बाहर होने का डर, DC की उम्मीद बरकरार; ये है पूरा गणित

वहीं टॉप 5 बैटर्स और बॉलर्स की लिस्ट भी इस मैच के बाद बदल गई है। बैटर्स की लिस्ट में हरमनप्रीत कौर को पछाड़कर फीबी लिचफील्ड टॉप पर आ गई हैं। वहीं सोफी डिवाइन के सबसे ज्यादा विकेट इस सीजन अभी तक हो गए हैं। सोफी बैटर्स की लिस्ट में भी टॉप 5 में नहीं हैं लेकिन छठे स्थान पर हैं।

यूपी-गुजरात मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
आरसीबी55010+1.882
गुजरात जायंट्स6336-0.341
मुंबई इंडियंस6244+0.046
दिल्ली कैपिटल्स5234-0.586
यूपी वॉरियर्स6244-0.769

यूपी-गुजरात मैच के बाद टॉप 5 बैटर

खिलाड़ीमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
फीबी लिचफील्ड6624340.50154.773010
हरमनप्रीत कौर6624060.00143.71268
नेट साइवर ब्रंट5521954.75146.97323
लिजेल ली5521342.60154.34307
मेग लैनिंग5519338.60122.92294

यूपी-गुजरात मैच के बाद टॉप 5 बॉलर

खिलाड़ीमैचओवरबॉलविकेटइकॉनमीरन4-विकेट5-विकेट
सोफी डिवाइन621.5131118.1117700
नादिन डी क्लर्क519114106.9513210
अमेलिया कर520120107.3514700
नंदनी शर्मा518108108.7815801
लॉरेन बेल52012095.410800