WPL 2026 Points Table: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का तीसरा मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में जेमिमा रोड्रिग्स की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। मुंबई की ये दूसरे मैच में पहली जीत रही जबकि दिल्ली को अपने पहले ही लीग मैच में हार मिली।

मुंबई को इस सीजन के पहले ही मैच में आरसीबी से हार मिली थी, लेकिन दूसरे मैच को जीतकर इस टीम ने 2 अंक हासिल किए और अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई जबकि दिल्ली को 2 अंक का नुकसान हुआ। वहीं अपने पहले मैच में मुंबई को हराने वाली आरसीबी की टीम अब तीसरे नंबर पर आ गई जबकि गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को हराया और ये टीम 2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर आ गई।

मुंबई-दिल्ली मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंक
मुंबई2112
गुजरात1102
आरसीबी1102
दिल्ली1010
यूपी1010

हरमनप्रीत बनीं नंबर वन बैटर, गेंदबाजी में अमेलिया केर टॉप पर

इस सीजन के पहले तीन मैचों के बाद मुंबई की कप्तानी अब टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गईं हैं। उन्होंने अब तक खेले 2 मैचों में 94 रन बनाए हैं जबकि लिचफील्ड ने एक मैच में 78 रन बनाए हैं और दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। गेंदबाजों की बात करें तो फिलहाल 2 मैचों में 5 विकेट लेकर अमेलिया केर पहले स्थान पर हैं जबकि निकोला कैरी भी 2 मैच में 5 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। केर का औसत और इकानॉमी रेट कैरी से अच्छा है इस वजह से वो पहले स्थान पर हैं।

पहले तीन मैचों के बाद टॉप 5 बैटर

खिलाड़ीमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकाछक्का
हरमनप्रीत कौर229494159.3294
फोबे लिचफील्ड11787819585
नैट साइवर-ब्रंट227437151.02140
एश्ले गार्डनर116565158.5463
नादिन डी क्लर्क11630143.1872

पहले तीन मैचों के बाद टॉप 5 बॉलर

खिलाड़ीमैचओवरबॉलविकेटऔसतरन4-विकेट5-विकेट
Amelia Kerr284857.43700
निकोला कैरी2848514.47200
नादिन डी क्लर्क142446.52610
नैट साइवर-ब्रंट2742325.337600
सोफी डिवाइन1424227.55500