WPL 2026 Points Table: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 10वां लीग मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई की टीम का प्रदर्शन खराब रहा और उसे 22 रन से हार मिली। मुंबई के लिए ये हार घातक हो सकती है क्योंकि इस टीम को 2 अंक का नुकसान हुआ।

यूपी की टीम ने मुंबई को हराकर अपने अंक में इजाफा किया और अब इस टीम के 4 अंक हो गए हैं और ये टीम पांचवें से चौथे नंबर पर आ गई। हालांकि मुंबई को 2 अंक का नुकसान जरूर हुआ, लेकिन ये टीम अभी भी 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है जबकि गुजरात की टीम भी 4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। आरसीबी अंकतालिका में 6 अंक के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है।

यूपी-मुंबई मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
आरसीबी33061.828
मुंबई52340.151
गुजरात4224-0.319
यूपी5234-0.483
दिल्ली3122-0.833

लिचफील्ड नंबर एक पर पहुंची

इस लीग के 10वें मैच के बाद अब टॉप 5 बैटर की लिस्ट में लिचफील्ड पहले नंबर पर आ गईं जबकि हरमनप्रीत कौर अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। तीसरे नंबर पर अभी मेग लेनिंग आ गई हैं। टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में अमेलिया केर पहले स्थान पर आ गई हैं।

IND U19 vs BAN U19: वैभव ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, ये हैं यूथ वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 8 भारतीय

10वें लीग मैच के बाद टॉप 5 बैटर

खिलाड़ीसालमैचपारीनॉट आउटरनबेस्ट स्कोरऔसतगेंदस्ट्राइक रेट100500चौकाछक्का
फोबे लिचफील्ड2026-2026552117842.2130162.322510
हरमनप्रीत कौर2026-202655219974*66.33134148.52198
मेग लेनिंग2026-2026551937038.6157122.922294
लिजेल ली2026-2026331638654.33108150.922226
नट साइवर-ब्रंट2026-2026441547038.5104148.072261

10वें लीग मैच के बाद टॉप 5 बॉलर

खिलाड़ीसालमैचपारीबॉलओवर्समेडनरनविकेटबेस्ट बॉलिंगऔसतइकानॉमीस्ट्राइक रेट4 विकेट5 विकेट
अमेलिया केर2026-20265512020147103/2414.77.3512
नंदनी शर्मा2026-20263360108885/33118.87.51
श्रेयंका पाटिल2026-2026337111.510585/2313.128.878.871
सोफी डिवाइन2026-2026448614.213683/31179.4810.75
डी क्लर्क2026-20263366118474/26127.639.421

IND U19 vs BAN U19: वैभव ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की लगाई क्लास, इतने गेंदों पर लगाया वर्ल्ड कप का पहला अर्धशतक