WPL 2026 Points Table, Top 5 Batters and Bowlers: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 11वें मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर जीत का चौका लगाया। आरसीबी ने लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज की और अंकतालिका में टॉप पोजीशन पर अपना कब्जा भी बरकरार रखा। जबकि दिल्ली को चौथे मैच में तीसरी हार झेलनी पड़ी और टीम आखिरी स्थान पर फिसल गई।

आरसीबी की लगातार चौथी जीत, दिल्ली को 8 विकेट से हराया; स्मृति मंधाना ने बनाए 96 रन

अगर अंक तालिका पर गौर करें तो यूपी से लगातार दो मैच हारने वाली मुंबई इंडियंस पांच में से तीन हार के बावजूद 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। जबकि गुजरात जायंट्स भी चार में से दो जीत और दो हार के बाद 4 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। यूपी वॉरियर्स के भी 4 अंक हैं और उसने पांच में से तीन मैच गंवाए हैं।

दिल्ली-बेंगलुरु मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
आरसीबी4408+1.600
मुंबई5234+0.151
गुजरात4224-0.319
यूपी5234-0.483
दिल्ली4132-0.856

दिल्ली-बेंगलुरु मैच के बाद टॉप 5 बैटर

खिलाड़ीमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
फीबी लिचफील्ड5521142.20162.32510
हरमनप्रीत कौर5519966.33148.5198
मेग लैनिंग5519338.60122.92294
लिजेल ली4416741.75151.81236
स्मृति मंधाना4416655.33145.61263

दिल्ली-बेंगलुरु मैच के बाद टॉप 5 बॉलर

खिलाड़ीमैचओवरबॉलविकेटइकॉनमीरन4-विकेट5-विकेट
अमेलिया कर520120107.3514700
नंदनी शर्मा5148498.7112201
लॉरेन बेल4169685.318500
नादिन डी क्लर्क4159087.6711510
सोफी डिवाइन414.28689.4913600