WPL 2026 Playoffs Scenario: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 15 मैच हो चुके हैं और प्लेऑफ की जंग रोचक हो चुकी है। टॉप 3 की जंग में एक टीम पक्की हो चुकी है। आरसीबी का टॉप 3 में रहना कंफर्म है। वहीं दिल्ली, गुजरात के बीच टॉप 3 की जंग रोचक है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के ऊपर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

अगर हर टीम के समीकरण की बात करें तो आरसीबी अब प्लेऑफ यानी टॉप 3 में जगह पक्की कर चुकी है। वहीं बचे हुए दो मैचों में से अगर एक मैच आरसीबी जीतती है तो उसे सीधे फाइनल में एंट्री मिलेगी। विमेंस प्रीमियर लीग में ग्रुप स्टेज के बाद अंकतालिका में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में जाती है और दूसरे व तीसरे स्थान की टीम एलिमिनेटर मुकाबला खेलती है।

दिल्ली-गुजरात के बीच जंग रोचक

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स ने अभी तक 6-6 मैच खेले हैं और दोनों टीमें तीन-तीन जीत के बाद छह अंक लेकर क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं। अब दोनों टीमों के दो मुकाबले बाकी हैं अगर कोई टीम बचे हुए दोनों मैच जीतती है तो टॉप 3 की जगह पक्की कर लेगी। वरना एक हार के बाद टीम को अपना एक मैच जीतना होगा और दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, मोहम्मद रिजवान को नहीं मिली जगह; बाबर-अफरीदी खेलेंगे

मुंबई-यूपी पर बाहर होने का खतरा

मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के ऊपर टॉप 3 की रेस यानी प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। मुंबई और यूपी दोनों के दो-दो मैच बाकी हैं। पिछले 6-6 मैच खेलने के बाद दोनों को चार-चार मैचों में हार मिली है और सिर्फ दो जीत के बाद दोनों टीमों के 4-4 अंक हैं। अब मुंबई और यूपी प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए तभी दावेदार होंगी अगर बचे हुए दोनों मैच जीतती हैं और अन्य टीम (दिल्ली-गुजरात) हारती है।

WPL 2026 के 15 मैचों के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
आरसीबी (Q)651101.236
दिल्ली कैपिटल्स6336-0.169
गुजरात जायंट्स6336-0.341
मुंबई इंडियंस62440.046
यूपी वॉरियर्स6244-0.769