WPL 2025: वूमेन प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रोमांतक मैच में 2 विकेट से हरा दिया। इस मैच में आखिरी गेंद पर रन आउट का फैसला दिल्ली के पक्ष में रहा और इस टीम ने मुकाबले में जीत दर्ज की। इस मैच में शेफाली वर्मा के दम पर दिल्ली ने शानदार शुरुआत की और इसके बाद निकी प्रसाद और सारा ब्रायस की संयमित पारियों के दम पर दिल्ली ने मुंबई को मात दी।

रन आउट पर खड़ा हुआ विवाद

इस मैच का रिजल्ट तो दिल्ली के पक्ष में रहा, लेकिन इसका समापन विवाद के साथ हुआ। सोशल मीडिया पर कई फैंस का मानना है कि रन आउट का फैसला दिल्ली नहीं बल्कि मुंबई के पक्ष में जाना चाहिए था। इस मैच में जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही और पहला विकेट 60 रन पर ही गिर गया और फिर इस टीम ने अपने 5 विकेट 109 रन पर ही गंवा दिए। इस मैच में दिल्ली को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 2 रन की जरूरत थी।

दिल्ली को एक गेंद पर 2 रन बनाने थे जिसके बाद आखिरी गेंद का सामना करने वाली अरुंधति रेड्डी ने उस बॉल को सर्कल के अंदर फील्डरों के सिर से ऊपर से ऑफ-साइड पर मारा। इस गेंद को कलेक्ट करने के लिए मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर दौड़ी और फिर गेंद को कीपर को थ्रो कर दिया। कीपर ने गेंद को कलेक्ट किया और विकेट पर मार दिया जबकि अरुंधति ने दूसरा रन पूरा करने के लिए डाइव लगाई। रिप्ले में दिखा कि जिंग की बेल्स बल्ले के क्रीज को पूरी तरह से पार करने से पहले ही चकम गई, लेकिन तीसरे अंपायर ने फैसला दिल्ली के पक्ष में सुना दिया।

अब विवाद इस बात पर है कि अरुंधति क्रीज में पहुंच गई थीं या नहीं पहुंची थीं। तीसरे अंपायर ने दिल्ली के पक्ष में किस तरह से फैसला दिया। फिलहाल इन सारी बातों के बीच दिल्ली ने इस सीजन में पहली जीत दर्ज की। इस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए सिल्वर ब्रंट की 80 रन की पारी के दम पर 19.1 ओवर में 164 रन बनाए और इसके जवाब में दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन बनाकर मैच को जीत लिया और 2 अंक अर्जित किया।