महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत में कुछ ही समय बचा है। खिलाड़ियों के साथ-साथ बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी तैयारी लगे हुए हैं। दिग्गज एक्टर शाहरुख खान महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले हैं। इसकी तैयारी करते हुए ही उन्होंने महिला खिलाड़ियों का भी दिल भी जीत लिया।

ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे शाहरुख खान

महिला प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 23 फरवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। मैच से पहले इसी मैदान पर ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा जहां शाहरुख खान परफॉर्म करने वाले हैं। शाहरुख इसी का अभ्यास करने पहुंचे जहां उनकी मुलाकात दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हुई।

खिलाड़ियों से मिले शाहरुख खान

शाहरुख खान सभी से गर्मजोशी के साथ मिले। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की। हरमनप्रीत कौर से लेकर जैमिमा रोड्रिग्स हर कोई शाहरुख को देखकर अपनी खुशी का इजहार करते हुए नजर आया। शाहरुख ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। महिला खिलाड़ियों के लिए शाहरुख ने अपना सिग्नेचर पोज भी किया। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मैग लैनिंग के भी वहां मौजूद थीं।

शाहरुख ने लैनिंग को सिखाया अपना पोज

शाहरुख खान ने लैनिंग को अपना पोज सिखाया। लैनिंग ने हूबहू शाहरुख की तरह ही पोज किया जिसे देखकर दिग्गज एक्टर बहुत खुश हो गया। उन्होंने लैनिंग को गले लगा लिया। शाहरख खान आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं। हालांकि महिला प्रीमियर लीग में उनकी कोई टीम नहीं है।

यह सेलिब्रिटी भी ओपनिंग सेरेमनी में आएंगे नजर

शाहरुख के अलावा शाहिद कपूर भी ओपनिंग सेरेमनी में अपने शानदार डांस मूव्स से फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। नए उभरते सितारे कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और टाइगर श्रॉफ के भी परफॉर्म करने की खबरें हैं। इस बार टूर्नामेंट में कुल 20 मैच खेले जाएंगे। एलिमिनेटर और फाइनल मैच को मिलाकर 22 मुकाबले आयोजित होंगे। फाइनल मैच 15 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।