WPL 2024: वूमेन प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सब्भिनेनि मेघना और रिचा घोष की तेज अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन का स्कोर बनाया। इस मैच में यूपी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। आरसीबी की खराब शुरुआत के बाद मेघना और रिचा ने जिस तरह की पारी खेली वह कमाल की रही और यूपी को जीत के लिए इस मैच में 158 रन का टारगेट मिला।

रिचा और मेघना की शानदार पारी

इस मैच में आरसीबी की टीम पहले खेलने के लिए उतरी, लेकिन टीम का पहला विकेट सूफी डिवाइन के रूप में 13 रन के स्कोर पर ही गिर गया। डिवाइन इस मैच में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गईं तो वहीं टीम की कप्तान स्मृति मंधाना भी 11 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुईं और इस दौरान उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाया। इसके बाद एसिल पेरी भी 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं और आरसीबी ने अपने पहले तीन विकेट 54 रन पर गंवा दिए।

फिर मेघना और रिचा ने पारी को संभालने का काम किया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद मेघना 44 गेंदों पर एक छक्का और 7 चौकों की मदद से 53 रन बनाकर आउट हो गईं। रिचा घोष ने भी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेलते हुए 37 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से शानदार 62 रन बनाए। यूपी की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ रहीं और उन्हें दो विकेट मिले।