एलिसा पेरी के दमदार प्रदर्शन की बदौलत आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल 2024 के अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। मुंबई और आरसीबी के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स प्लेऑफ में पहुंची हैं। गुजरात जायंट्स टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
जीत की हीरो रहीं एलिसा पेरी
बात करें मैच की तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को सिर्फ 114 रन का लक्ष्य दिया था। आरसीबी ने इस आसान से टारगेट को 15 ओवर में 3 खोकर हासिल कर लिया। एलिसा पेरी ने 38 गेंद में 40 रन की बहुमूल्य पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। एलिसा ने बल्ले से पहले गेंद से भी इस मैच में हैरान करने वाला प्रदर्शन किया। एलिसा ने गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट झटके थे। डब्ल्यूपीएल के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब किसी खिलाड़ी ने 6 विकेट चटकाए।
ऋचा घोष का भी जीत में रहा अहम योगदान
114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम को पहला झटका 22 के स्कोर पर सोफी के रूप में लग गया था। 25 के स्कोर पर स्मृति मंधाना भी बस 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं थीं। वहीं सोफी डिवाइन के रूप में आरसीबी को 39 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा था। इसके बाद एलिसा पेरी और पिछले मैच की हीरो रहीं ऋचा घोष ने टीम को जीत तक ले जाने का काम किया। ऋचा घोष ने 28 गेंद में 36 रन की पारी खेली। ऋचा ने जीत के बाद कहा भी कि इस जीत ने पिछली हार का दुख कम कर दिया है।
मुंबई की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
इससे पहले आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग के लिए उतरी मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शर्मनाक रही और पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। मुंबई की टीम 19 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। आरसीबी की ओर से एलिसा पेरी ने चार ओवर में 15 रन देकर छह विकेट झटके जिससे मुंबई की टीम सिर्फ दूसरी बार इस लीग में ऑल आउट हुई। पेरी की शानदार गेंदबाजी के सामने मुंबई ने 13वें ओवर में 82 रन तक सात विकेट गंवा दिये थे।