महिला प्रीमियर लीग 2024 के 17वें मुकाबले में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ। इस रोमांचक मैच में दिल्ली ने आरसीबी को 1 रन से हराकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया। वहीं आरसीबी के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। आरसीबी की जीत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने अंत तक लड़ाई लड़ी, लेकिन आखिरी गेंद पर ऋचा के रन आउट ने तमाम दिल तोड़ दिए। खुद ऋचा भी मैदान पर ही रो पड़ीं।
आखिरी गेंद का रोमांच
182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम को आखिरी गेंद पर 2 रन की जरूरत थी। ऋचा ने बैकवर्ड पॉइंट की तरफ ड्रॉइव करने का प्रयास किया और गेंद शेफाली के हाथों में गई। शेफाली ने तुरंत नॉन स्ट्राइकर एंड पर गेंद फेंकी और ऋचा घोष रन आउट हो गईं। हालांकि ऋचा ने रन को पूरा करने के लिए अपनी पूरी जान झोंक दी थी। उन्होंने डाइव लगाई, लेकिन वह क्रीज में जाने से बस कुछ इंच ही रह गईं। इस रन आउट ने ऋचा का भावुक कर दिया और वह मैदान पर रोने लगीं। दिल्ली की खिलाड़ियों ने ऋचा को संभाला।
मैच जीता दिल्ली ने, लेकिन दिल जीता ऋचा ने
ऋचा के रन आउट का दुख इसलिए ज्यादा था क्योंकि उन्होंने जीत के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। ऋचा ने 29 गेंद में 51 रन की विस्फोटक पारी खेल आरसीबी की जीत की उम्मीदों को ना सिर्फ जिंदा रखा था बल्कि जीत को सुनिश्चित करने का काम किया था। आखिरी ओवर में आरसीबी को 17 रन की जरूरत थी। ऋचा ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर ये बता दिया था कि वह मैच को जिताने का दम रखती हैं। इस ओवर में एक रन आउट होने के बाद भी ऋचा ने दबाव महसूस नहीं किया और मैच को आखिरी गेंद तक लेकर गईं।
आरसीबी कैसे पहुंचेगी प्लेऑफ में?
इस हार के बाद आरसीबी के प्लेऑफ में जाने की राह काफी मुश्किल हो गई है। हालांकि दरवाजे अभी तक पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं। अब उसे अपने आखिरी मुकाबले में मुंबई को किसी भी हाल में हराना होगा। मुंबई के खिलाफ बड़ी जीत ही आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचा सकती है। मुंबई पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। अब बस तीसरी टीम का फाइनल होना है। तीसरी टीम के लिए आरसीबी और यूपी वॉरियर्स रेस में है। आरसीबी का नेट रन रेट आरसीबी से बेहतर है इसलिए मुंबई के खिलाफ उसकी जीत उसे प्लेऑफ में पहुंचा देगी।