वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) ने स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को कप्तान बनाया है। उन्हें विराट कोहली से अपनी तुलना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जो कुछ भी हासिल किया वह उसके करीब भी नहीं हैं। बता दें कि विराट कोहली और स्मृति मंधाना दोनों आरसीबी और टीम इंडिया के लिए 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं। विराट ने पिछले साल आरसीबी की कप्तानी छोड़ी थी। टीम के लिए उनका प्रदर्शन काफी बेजोड़ रहा है।

इस बीच विराट कोहली से तुलना पर स्मृति मंधाना ने मुंबई में पत्रकारों से कहा, “मुझे इस तरह की तुलना पसंद नहीं है क्योंकि उन्होंने (कोहली) जो हासिल किया है वह अद्भुत है। मैं बस आशा करती हूं कि मैं उस स्तर तक पहुंच सकूं, लेकिन मैं इसके आस-पास भी नहीं हूं। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी (आरसीबी) के लिए जो हासिल किया है, मैं वैसा ही करने की कोशिश करूंगी।”

स्मृति मंधाना को कप्तान बनाने का ऐलान विराट कोहली ने किया था

बता दें कि विराट कोहली ने आईपीएल में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ स्मृति मंधाना को डब्ल्यूपीएल के लिए बैंगलोर की फ्रेंचाइजी का कप्तान घोषित किया। कोहली ने मंधाना का इंट्रोड्यूस किया और उन्हें बताया कि उन्हें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम और सर्वश्रेष्ठ प्रशंसकों का समर्थन मिलेगा।

विराट कोहली ने क्या कहा था

आरसीबी के एक वीडियो में विराट कोहली ने कहा, ” हाय आरसीबी फैंस। यह आपका नंबर 18 आज एक बहुत ही खास घोषणा करने जा रहा है। पिछले एक दशक में आरसीबी की अगुआई करना मेरे करियर का बहुत ही सुखद और यादगार दौर रहा है। एक कप्तान सिर्फ ग्रुप का केवल लीडर नहीं होता। वह ऐसा व्यक्ति है जो कल्चर बनाता है और अपने आसपास के सभी लोगों का सम्मान अर्जित करके उस विरासत को आगे बढ़ाता है।”

स्मृति मंधाना के पास कप्तानी का अनुभव

विराट कोहली ने आगे कहा, “अब, एक और नंबर 18 के लिए महिला प्रीमियर लीग में एक बहुत ही खास आरसीबी टीम का नेतृत्व करने का समय है। जी हां, हम बात कर रहे हैं स्मृति मंधाना की। स्मृति, आपको दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम और सर्वश्रेष्ठ प्रशंसकों का समर्थन मिलेगा।”मंधाना के लिए कप्तानी नई बात नहीं है क्योंकि उन्होंने घरेलू स्तर पर महाराष्ट्र का नेतृत्व किया है और हाल के दिनों में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर की डिप्टी रही हैं।