DC vs UPW Women’s Premier League 2023 : वुमेंस प्रीमियर लीग के 5वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को 42 रन से हराया। नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी वारियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 211 रन बनाए। यूपी वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 169 रन बनाए। ताहिला मैक्ग्रा 50 गेंद पर 90 रन बनाकर नाबाद रहीं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स 22 गेंद में 34 और जेस जॉनसन 20 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहीं। इससे पहले कप्तान मेग लैनिंग 42 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुईं। दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दूसरी बार 200 रन का स्कोर पार किया। एलिसा हीली ने टॉस जीतने के बाद बताया कि ग्रेस हैरिस आज का मुकाबला नहीं खेलेंगी। उनकी जगह शबनम इस्माइल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लानिंग ने कहा कि हमने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लगातार दूसरे मैच में 200 से ज्यादा रन बनाए और जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस भी 2 में से 2 मैच जीती है। यूपी वॉरियर्स की टीम 2 में से 1 मैच हारी है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स का खाता खुलना बाकी है। दोनों ही टीमों को दोनों मैच में हार मिली है। बुधवार को दोनों टीमें आमने – सामने होंगी।
WPL 2023, DC vs UPW Women’s Premier League 2023: ताहिला मैक्ग्रा 50 गेंद पर 90 रन बनाकर नाबाद रहीं
यूपी वॉरियर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।
दिल्ली कैपटिल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), मारिजान कैप, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस।
ये हैं दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स की टीमें दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, मारिजान कैप, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस, जसिया अख्तर, मिन्नू मणि, अपर्णा मंडल, तीता साधु, स्नेहा दीप्ति, लॉरा हैरिस, पूनम यादव। यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शबनम इस्माइल, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव , पार्शवी चोपड़ा, सोप्पाधंडी यशश्री।