World Test Championship Final Scenario: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने की दौड़ में रविवार 19 फरवरी 2023 को तब नया मोड़ आ गया जब भारतीय टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट की जीत हासिल की। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम 7 जून को इंग्लैंड के ओवल में होने वाले फाइनल मैच के लिए स्थान पक्का करने के करीब पहुंच गई।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के लिए लंबे प्रारूप में दो साल से तेज प्रतिस्पर्धा चल रही है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने तीसरे दिन बाजी मारी। आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डब्ल्यूटीसी में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें जून में होने वाले फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। इस बयान का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत अब भी फाइनल की रेस में सबसे आगे चल रही हैं।
ऑस्ट्रेलिया हार के बावजूद तालिका में 66.67 प्रतिशत से शीर्ष पर है, जबकि भारत ने दिल्ली टेस्ट में मिली जीत से खुद के और तीसरे स्थान की टीम के बीच अंतर बढ़ा दिया है। अब टीम इंडिया का प्रतिशत 64.06 प्रतिशत हो गया है।
दिल्ली में दूसरे टेस्ट के नतीजे से फाइनल की रेस में बनी टीमें चार से तीन हो गईं हैं, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका इस दौड़ से बाहर हो गया है। वह शीर्ष दो में पहुंचने के लिए जरूरी प्रतिशत अंक की पहुंच से बाहर हो गया है। इससे चुनौती देने वाली एकमात्र टीम श्रीलंका है। श्रीलंका के 53.33% अंक हैं। श्रीलंका को अगले महीने न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। श्रीलंका को अगर क्वालिफाई करना है तो उसे दोनों मैच जीतने होंगे।
भारत के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का यह है गणित
भारत के WTC फाइनल में पहुंचने की संभावना: भारत को अब WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए शेष दो टेस्ट में से कम से कम एक में जीत की आवश्यकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से सीरीज जीतने पर भारत का जीत प्रतिशत 61.92 हो जाएगा। यह श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ संभावित परिणाम (61.11) से ज्यादा होगा।
इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया भी फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा। भारत यदि सीरीज के शेष दोनों टेस्ट हार जाता है तो सीरीज 2-2 से ड्रा होगी। ऐसी स्थिति में उसका जीत प्रतिशत घटकर 56.94 हो जाएगा। अगर श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच की सीरीज में अंक गंवाता है तब भी भारत क्वालिफाई कर जाएगा।
भारतीय टीम यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम को 3-0 या 4-0 के अंतर से हराती है तो वह डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच सकती है। ऐसे में दूसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होड़ शुरू हो जाएगी।
इस बीच, अगर ऑस्ट्रेलिया अगले दो टेस्ट मैचों में ड्रॉ या जीत हासिल करने में विफल रहता है तो यह श्रीलंका (53.33) के लिए फाइनल के लिए क्वालिफाई करने का मौका खोलेगा, बशर्ते वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में 2-0 से जीत हासिल करे।
एक नजर इस आंकड़े पर
- टीम इंडिया के लिए सर्वश्रेष्ठ संभावना: ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराए। भारत के 147 अंक होंगे और जीत प्रतिशत 67.43 होगा।
- भारत के लिए सबसे खराब संभावना: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-2 ड्रॉ खेले। तब उसके 131 अंक होंगे और जीत प्रतिशत 56.94 होगा।
- ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वश्रेष्ठ संभावना: भारत के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेले। तब उसके 144 अंक होंगे और जीत प्रतिशत 63.15 हो जाएगा।
- ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे खराब संभावना: भारत के खिलाफ 0-4 से हार जाए। तब उसके 136 अंक होंगे और जीत प्रतिशत 59.6 होगा।
- श्रीलंका के लिए सर्वश्रेष्ठ संभावना: न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से जीते। तब उसका जीत प्रतिशत 61.11 हो जाएगा।