अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार देर रात बड़ा फैसला करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट सिस्टम में बदलाव करने का फैसला किया है। आईसीसी ने कोरोनावायरस महामारी के कारण यह निर्णय लिया है कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा। नई प्रणाली के अनुसार, भारत ने अपना पहला स्थान गंवा दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर पहुंच गई है।
कोरोना के कारम चैंपियनशिप के मैच प्रभावित हुए हैं। अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने पॉइंट सिस्टम में बदलाव करने का प्रस्ताव रखा था। इसे आईसीसी बोर्ड ने स्वीकार कर लिया। इस दौरान आईसीसी बोर्ड ने यह भी बताया कि 2022 में होने वाला महिला टी20 वर्ल्ड कप अब 9 से 26 फरवरी 2023 को खेला जाएगा। आईसीसी द्वारा जारी नए पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया का अंक प्रतिशत 82.2 है। वहीं, भारत का अंक प्रतिशत 75 है।
Today’s announcement means Australia jump past India to claim spot in the ICC World Test Championship pic.twitter.com/Pjitqfu2pg
— ICC (@ICC) November 19, 2020
आपको बता दें कि भारत के 4 सीरीज में 360 पॉइंट्स हैं। टीम इंडिया पुराने नियमों के मुताबिक अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज थी। ऑस्ट्रेलिया के 3 सीरीज में 296 अंक थे और वह दूसरे पायदान पर था। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम थी, लेकिन नए नियमों ने भारत को दूसरे पायदान पर खिसका दिया है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान उसके पास कंगारू टीम को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका की बात करें तो इंग्लैंड 60.8% के साथ तीसरे, 50% पॉइंट के साथ न्यूजीलैंड चौथे और 39.5% पॉइट के साथ पाकिस्तान की टीम पांचवें पायदान पर है। श्रीलंका छठे, वेस्टइंडीज सातवें, दक्षिण अफ्रीका आठवें और बांग्लादेश नौवें नंबर पर है। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज होने वाला है। इस दौरान दोनों टीमों के पास अपने पॉइंट प्रतिशत को ठीक करने का मौका होगा।