भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने इस टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में विराट कोहली की कप्तानी में जिस कहानी की शुरुआत की थी वो इस बार भी नहीं बदल पाई और लगातार दूसरी बार भारतीय टीम को निराश होना पड़ा।

खैर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का सफल समापन ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन बनने के साथ हो चुका है और अब बारी है इसके तीसरे सीजन की। यानी इस टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 साइकिल की शुरुआत अब हो जाएगी। तो ऐसे में आइए आपको बता देते हैं कि अब इस टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे साइकिल में टीम इंडिया को कितने टेस्ट सीरीज किस-किस टीम के खिलाफ और कहां-कहां खेलने हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकिल में टीम इंडिया खेलेगी 6 टेस्ट सीरीज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सीजन के फाइनल से पहले तक भारतीय टीम को 6 टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसकी शुरुआत वेस्टइंडीज के साथ होगी। यानी साल 2023 में भारत को वेस्टइंडीज में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की साइकिल का हिस्सा होगा। ये टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज में ही खेली जाएगी और इसके बाद भारतीय टीम दिसंबर-जनवरी (2024) में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी जहां उसे दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है।

साउथ अफ्रीका से भिड़ंत के बाद टीम इंडिया के अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है जो जनवरी-फरवरी (2024) में खेली जाएगी। इंग्लैंड से भिड़ने के बाद भारती टीम को बांग्लादेश की चुनौती का सामना करना होगा जो दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर साल 2024 सितंबर-अक्टूबर में आएगी। वहीं इसके ठीक बाद इसी साल अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आएगी। इसके बाद भारत की असली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया मे होगी जहां उसे नवंबर-जनवरी (2025) में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है और वहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

भारत को अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सीजन में 6 टेस्ट सीरीज खेलने हैं जिसमें कुल 19 मुकाबले शामिल हैं। 6 टेस्ट सीरीज में से भारत को तीन अपने घरेलू धरती पर खेलने हैं जहां उसका सामना इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ होगा तो वहीं तीन का आयोजन विदेशी धरती पर होगा जहां उसे वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। वहीं 19 मैचों में से भारत को 10 मैच अपनी धरती पर खेलने हैं जबकि अन्य 9 मुकाबले विदेशी धरती पर खेलने हैं।

डब्ल्यूटीसी चक्र 2023-25 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

वेस्टइंडीज में 2 टेस्ट बनाम वेस्टइंडीज (जुलाई/अगस्त 2023)
दक्षिण अफ्रीका में 2 टेस्ट बनाम दक्षिण अफ्रीका (दिसंबर/जनवरी 2024)
इंग्लैंड में 5 टेस्ट बनाम इंग्लैंड (जनवरी/फरवरी 2024)
भारत में 2 टेस्ट बनाम बांग्लादेश (सितंबर/अक्टूबर 2024)
3 टेस्ट बनाम न्यूजीलैंड भारत में (अक्टूबर/नवंबर 2024)
ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया (नवंबर/जनवरी 2025)