सूर्यकुमार यादव यकीनन टी20 प्रारूप के बेस्ट प्लेयर हैं और वह मैदान के हर एरिया में शॉट लगाने की ताकत रखते हैं। सूर्यकुमार के पास किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता है। घरेलू सर्किट और इंडियन प्रीमियर लीग में वर्षों तक संघर्ष करने के बाद, मुंबई के इस बल्लेबाज को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला और उन्हें तुरंत सफलता मिली।

वनडे में सूर्यकुमार यादव ने कुछ भी नहीं किया है बड़ा

टी20 के बाद जब सूर्यकुमार यादव को वनडे में जब मौका मिला तब उनका वह रूप देखने को नहीं मिला जिसके लिए वह जाने जाते हैं। वनडे प्रारूप में वह अपना वह आक्रामक खेल दिखाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं जिसके दम पर उनकी पहचान है। वनडे प्रारूप में सूर्यकुमार यादव को खुद को ढालने में परेशानी हो रही है और वह इस बात को स्वीकार भी कर चुके हैं। हालांकि वनडे में खराब प्रदर्शन के बाद भी उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई। उन्हें वनडे में 55 से अधिक की औसत से रन बनाने वाले संजू सैमसन पर तरजीह देते हुए भारतीय टीम में जगह दी गई।

सूर्यकुमार यादव को लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर को लगता है कि वह वनडे में अपनी क्षमता का मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और उन्हें वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के लिए अपने मौके का इंतजार करना होगा। गावस्कर ने बताया कि नंबर 4 के लिए श्रेयस अय्यर बेस्ट बल्लेबाज हैं। गावस्कर ने एनडीटीवी पर बात करते हुए कहा कि सूर्यकुमार यादव ने वनडे में अब तक कुछ भी बड़ा नहीं किया है। वह सिर्फ आखिरी 15-20 ओवर में बल्लेबाजी करते हैं और अपनी टी20 क्षमता का उपयोग करते हैं जो अहम है, लेकिन हार्दिक पांड्या, इशान किशन और केएल राहुल भी वही काम करते हैं। ऐसे में नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर सबसे बेहतर हैं।

गावस्कर ने आगे कहा कि सूर्यकुमार यादव को इंतजार करना होगा और अगर उन्हें नंबर 4 पर मौका मिलता है तो उन्हें एक बड़ा शतक बनाा होगा और दिखाना होगा कि वह भी सेंचुरी लगा सकते हैं। आपको बता दें कि 33 साल के सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्होंने दो अर्धशतक लगाए साथ ही 65 की औसत और 13978 की स्ट्राइक रेट के साथ 130 रन बनाए थे। इससे सूर्यकुमार को आत्मविश्वास तो मिला होगा, लेकिन जब टीम इंडिया 8 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में कंगारू टीम के खिलाफ उतरेगी तो सूर्यकुमार यादव शायद ही प्लेइंग इलेवन में होंगे। हालांकि हो सकता है कि उन्हें आगे कि किसी मैच में खेलने का मौका मिले।