वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय गेंदबाजी अब तक काफी शानदार रही है और इस टीम के तेज गेंदबाज साथ ही साथ स्पिनर ने भी मिलकर विरोधी बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में सफलता हासिल की है। भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो वह काफी घातक दिख रही है और जसप्रीत बुमराह, मो. शमी और मो. सिराज की तिकड़ी ने एक साथ सनसनीखेज प्रदर्शन किया है।

शमी को इस टूर्नामेंट में पहले चार मैच खेलने को नहीं मिले थे और भारत अपने दो अतिरिक्त गेंदबाज हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर के साथ मैदान पर उतर रहा था। इसके बाद हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए और भारतीय टीम को अपना संयोजन बदलने पर मजबूत होना पड़ा और फिर टीम मैनेजमेंट ने शमी को प्लेइंग इलेवन में लाने का फैसला किया। शमी ने इस सीजन में अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेला था और उन्होंने 5 विकेट लिए थे। शमी ने भारत के लिए अब तक 4 मैच खेले हैं और उनमें 16 विकेट लेकर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

शमी लेंगे बुमराह से ज्यादा विकेट

शमी की बेहतरीन गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर बोलते हुए कहा कि शमी इस वर्ल्ड कप में बुमराज से ज्यादा विकेट लेंगे। बुमराह ने पिछले 8 मैचों में 15 विकेट लिए हैं जबकि शमी के नाम पर 16 विकेट हैं। हालांकि यहां पर एक बात गौर करने वाली है कि बुमराह ने शमी के मुकाबले 4 मैच ज्यादा खेले हैं।

गंभीर ने कहा कि मुझे लगता है कि बुमराह के मुकाबले शमी ज्यादा विकेट लेंगे। बुमराह इतने अच्छे गेंदबाज हैं कि विपक्षी टीम उन्हें काफी गंभीरता से लेती है, लेकिन शमी के मामले में ऐसा नहीं है। विरोधी टीम कई बार सोचती है कि चलो इनका सामना कर लेते हैं फिर देखेंगे। कई बार जो आपका बेस्ट गेंदबाज होता है उसका इकोनॉमी रेट काफी अच्छा होता है, लेकिन उसके पास बहुत सारे विकेट नहीं होते हैं।

गंभीर ने आगे कहा कि विरोधी टीम बुमराह के मुकाबले शमी पर ज्यादा अटैक करना चाहेगी और वह अब बदलाव के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। मुझे अब भी लगता है कि बुमराह में एक्स फैक्टर है और भारतीय गेंदबाजी यूनिट उनकी वजह से बेहद मजबूत दिखती है और टीम इंडिया भी उनकी वजह से एक मजबूत टीम है, लेकिन शमी के पास ज्यादा विकेट होंगे। आपको बता दें कि भारत को अपना सेमीफाइनल मैच 15 नवंबहर को वानखेड़े स्टेडिय में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। मुंबई में रोशनी में तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है और अगर टीम इंडिया ने दूसरी पारी में गेंदबाजी की तो इससे शमी और बुमराह के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है।