भारतीय टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में फाइनल मैच में वेस्टइंडीज को हरा कर जीता था और फिर इस टीम ने साल 2011 में इतिहास को दोहराया जब एमएस धोनी की अगुआई में भारतीय टीम अपनी धरती पर दूसरी बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनी थी और फाइनल में श्रीलंका को हराया था। साल 2011 के बाद एक बार फिर से वनडे वर्ल्ड कप की वापसी भारतीय धरती पर हुई है और इसका 13वां सीजन भारत की मेजबानी में खेला जाएगा।

बना गजब का संयोग, भारत बन सकता है तीसरी बार वनडे चैंपियन

भारत के कप्तान रोहित शर्मा के पास बहुत ही शानदार टीम है और उम्मीद की जा रही है कि वह कपिल देव और एमएस धोनी जैसी सफलता इस बार दोहरा सकते हैं। टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट यह है कि यह टूर्नामेंट इस बार भारत में खेला जा रहा है और कई क्रिकेट दिग्गज भारत को इस खिताब को जीतने के लिए सबसे बड़े दावेदार के रूप में देख रहे हैं। वैसे एक शानदार संयोग टीम इंडिया के साथ जुड़ गया है जिसके बाद हो सकता है कि वह चैंपियन बने क्योंकि ऐसा साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया और साल 2019 में इंग्लैंड के साथ हो चुका है।

साल 2015 में जब ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था उससे ठीक पहले यानी इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले यह टीम वनडे रैंकिग में नंबर एक बनी थी। वहीं साल 2019 में जब इंग्लैंड की टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था तब भी यह टीम इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले वनडे रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक टीम थी। वहीं अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से ठीक पहले भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच चुकी है तो क्या इस बार भारत के साथ भी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसा संयोग हो सकता है।

इसके अलावा साल 2011 में भारत ने जब अपनी धरती पर दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था तब वह पहली टीम बनी थी जिसने अपनी धरती पर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था, लेकिन इसके बाद साल 2015 में होस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी तो वहीं साल 2019 में फिर से मेजबान टीम इंग्लैंड ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। अब साल 2023 में क्या पिछली तीन बार की ऐसी सफलता फिर से देखने को मिलेगी।