ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान मंगलवार यानी 5 सितंबर को किया गया। इस बार जो टीम चुनी गई है वह पूरी तरह से बैलेंस नजर आती है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एक बार फिर से भारतीय टीम अपनी धरती पर तीसरी बार खिताब जीतने की कोशिश करेगी, लेकिन इस वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए कौन खिलाड़ी ट्रंप कार्ड साबित होगा इसके बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मो. कैफ ने बताया।
रोहित शर्मा के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे कुलदीप यादव
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा का ट्रंप कार्ड कौन होगा इसके बारे में अपने इंस्टा अकाउंट पर मो. कैफ ने जिक्र किया और उन्होंने इसके लिए विराट कोहली, शुभमन गिल या फिर जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों का नाम नहीं लिया। कैफ ने लिखा कि इस वनडे वर्ल्ड कप में रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे। कैफ ने कुलदीप यादव के लिए लिखा कि वह हर तरह के बल्लेबाज पर समान रूप से प्रभावी साबित होंगे।
मो. कैफ ने कुलदीप यादव के वनडे प्रारूप के शानदार आंकड़े का भी जिक्र किया और बताया कि उन्होंने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कुल 141 विकेट लिए हैं जिसमें 81 विकेट दाएं हाथ के बल्लेबाजों के हैं जबकि 60 विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाजों के हैं। इस आंकड़े से साफ पता लगता है कि कुलदीप लगभग हर तरह से बल्लेबाजों के लिए जरूर एक समान रूप से प्रभावी हैं। कैफ ने आगे लिखा कि इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में किसी भी ऑफ स्पिनर को शामिल नहीं किया वह ज्यादा हैरान करने वाली बात नहीं है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।