वनडे वर्ल्ड कप 2023 का इंतजार सबको बहुत ही बेताबी के साथ है जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में होगी। इस सीजन का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी तरफ से बता रहे हैं कि कौन टीम विनर बन सकती है या फिर कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी बताया कि वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफानइल में कौन सी चार टीमें पहुंच सकती है साथ ही साथ इस बार भारत के लिए सबसे बड़ा ट्रंप कार्ड इस बार कौन खिलाड़ी साबित होगा।
बुमराह और कुलदीप होंगे भारत के ट्रंप कार्ड
साल 2011 में जब एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था तब सुरेश रैना उस टीम का हिस्सा थे। अब रैना ने टीओआई के साथ बात करते हुए कहा कि इस बार उनके मुताबिक जो चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं उसमें पहला नाम भारतीय टीम का है। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को रखा जिसने सबसे ज्यादा बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं। उन्होंने तीसरे नंबर पर इसके लिए इंग्लैंड की टीम को रखा जो मौजूदा वनडे वर्ल्ड चैंपियन है।
सुरेश रैना ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों में से चौथे नंबर पर श्रीलंका और पाकिस्तान को रखा। श्रीलंका टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बनाई है जबकि पाकिस्तान की टीम भी एशियाई कंडीशन में किसी भी टीम को चौंकाने की ताकत रखती है। वहीं श्रीलंका की टीम को भी कमतर करके नहीं आंका जा सकता है। हालांकि रैना से पहले अन्य किसी क्रिकेट एक्सपर्ट ने श्रीलंका को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम नहीं माना, लेकिन रैना का मानना है कि यह टीम ऐसा कर सकती है।
इसके अलावा सुरेश रैना ने बताया कि इस बार भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप मे सबसे बड़ा ट्रंप कार्ड टीम के बेस्ट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव होंगे। बुमराह ने इंजरी से वापसी कर ली है और वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं तो वहीं कुलदीप यादव ने पिछले दिनों वनडे प्रारूप में भारत के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कुलदीप यादव समान रूप से बाएं या फिर दाहिने हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उपयोगी रहे हैं और यह बात उन्होंने साबित भी किया है।