India playing XI for ODI World Cup: भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अगले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी फेवरेट टीम इंडिया का चयन किया है। 45 साल के जाफर ने एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया और उन्होंने सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा का चयन अपनी टीम में नहीं किया। जाफर ने अपनी टीम में संजू सैमसन को भी जगह नहीं दी जिन्हें एशिया कप 2023 के लिए बैकअप विकेटकीपर के रूप में चयनित किया गया था। वहीं उन्होंने अपनी टीम में युवा मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा को शामिल किया जिन्हें एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में चुना गया था।

जाफर ने तिलक वर्मा को टीम में दी जगह

वसीम जाफर ने अपनी टीम में केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज चुना और उनका मानना है कि वह समय रहते ठीक हो जाएंगे और टीम में वापसी करेंगे। इसके अलावा उन्होंने रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल को अपनी टीम में नहीं चुना जिन्हें एशिया कप के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जाने की वजह से इस पर काफी चर्चा हुई थी। जाफर ने इस मेगा टूर्नामेंट के लिए रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल पर अपना भरोसा दिखाया था जो टीम में स्पिनर की भूमिका निभाएंगे साथ ही इनमें से जडेजा और अक्षर निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

भारत ने एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में एक भी ऑफ स्पिनर को शामिल नहीं किया था और जाफर ने भी वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में किसी ऑफ स्पिनर को जगह नहीं दी। वहीं उन्होंने टी20 प्रारूप में अभी दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह नहीं दी। वहीं श्रेयस अय्यर को उन्होंने टीम में शामिल किया। जाफर ने अपनी टीम में इसान किशन को बैकअप विकेटकीपर के रूप में चयनित किया है जो इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।

वनडे वर्ल्ड कप के लिए वसीम जाफर की पसंदीदा भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज।