बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एक समय उस स्थिति में पहुंच गई थी जब लग रहा था कि वह सेमीफाइनल में जगह बना लेगी, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने अपने 9वें लीग मैच में जैसे ही श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, पाकिस्तान का यह सपना लगभग चकनाचूर हो गआ। न्यूजीलैंड जीत के बाद रन रेट के मामले में पाकिस्तान से काफी आगे पहुंच चुका है और अब अगर बाबर की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे इंग्लैंड की टीम को 287 रन के बड़े अंतर से हराना होगा जो लगभग नामुमकिन है।
सहवाग ने पाकिस्तान को कहा बाय-बाय
वर्ल्ड कप 2023 में अब तक जो स्थिति बन रही है उसके मुताबिक पाकिस्तान लगभग सेमीफाइनल के होड़ से बाहर हो चुकी है और टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी पाकिस्तान की टीम को बाय-बाय कह दिया है। सहवाग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि पाकिस्तान जिन्दाबाद, बस यहीं तक था जो था। उम्मीद करते हैं कि आपने बिरयानी और हमारी मेहमाननवाजी का आनंद लिया होगा। अब आप सुरक्षित अपने घर जाओ, बाय-बाय पाकिस्तान।

पाकिस्तान की टीम को अब अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को खेलना है। इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने 8 मैच खेले हैं जिसमें इस टीम को 4 में जीत मिली थी और 4 में हार मिली थी और इस टीम के 8 अंक हैं। यह टीम इस वक्त अंकतालिका में पांचवें नंबर पर हैं और इस टीम में पाकिस्तान को जीत भी मिलती है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन लग रहा है क्योंकि उसे इंग्लिश टीम को बड़े अंतर से हराना होगा जैसा आम तौर पर होता नहीं है। पाकिस्तान के लगभग बाहर होने की स्थिति में कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम हो सकती है। कीवी टीम अगर सेमीफाइनल में पहुंच जाती है तो इस वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भारत के साथ मुकाबला होगा।