अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रन की पारी खेली और उनकी इस इनिंग ने महफिल लूट ली, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह जब आउट हुए उसके बाद विराट कोहली ने नाबाद 55 रन और फिर श्रेयस अय्यर ने नाबाद 25 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
रोहित शर्मा ने इस मैच में पहले विकेट के लिए इशान किशन के साथ 156 रन की साझेदारी की और जब वह आउट हुए तब भारत का स्कोर 2 विकेट पर 205 रन था और टीम को जीत के लिए 273 रन बनाए थे। कोहली ने इसके बाद अच्छी पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। इशान किशन ने इस मैच में 47 गेंदों पर 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 47 रन की पारी खेली।
विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने इस मैच में 56 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से नाबाद 55 रन की पारी खेली। इस वर्ल्ड कप में यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक रहा। इससे पहले वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन की पारी खेली थी। अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रन की पारी खेलने के बाद विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सफलता पूर्वक रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। कोहली ने वनडे क्रिकेट में सफलता पूर्वक रन चेज करते हुए 46वीं बार 50 प्लस की पारी खेली और सचिन को पीछे छोड़ दिया।
सचिन तेंदुलकर ने वनडे फॉर्मेट में सफलता पूर्वक रन चेज करते हुए कुल 45 बार 50 प्लस की पारी खेली थी, लेकिन अब विराट कोहली उनसे आगे निकल गए हैं। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 38 बार ऐसा किया था जबकि जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं जिन्होंने 37-37 बार ऐसा किया था।
सफल वनडे लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
46 – विराट कोहली
45 – सचिन तेंदुलकर
38 – रोहित शर्मा
37 – जैक कैलिस
37 – रिकी पोंटिंग
कोहली अब सचिन से आगे निकले
आईसीसी वर्ल्ड कप में वनडे और टी20 प्रारूप को मिलाकर अब सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम पर दर्ज हो गया। कोहली के नाम पर अब 2311 रन हो गए हैं जबकि सचिन तेंदुलकर के नाम पर 2278 रन थे और वह कोहली से अब पीछे हो गए हैं।
ICC विश्व कप में सर्वाधिक रन (ODI + T20I)
2311 रन – विराट कोहली
2278 रन – सचिन तेंदुलकर