विश्व क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के कद की बराबरी करना शायद ही किसी खिलाड़ी के वश की बात हो, लेकिन कई बार जो खिलाड़ी खेल रहे होते हैं उनकी तुलना लीजेंड के साथ की जाती है। कुछ ऐसा ही विराट कोहली के साथ भी है क्योंकि कई बार सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी तुलना की जाती है। हालांकि यह कहीं से भी शायद सही नहीं है क्योंकि दोनों खिलाड़ी अलग-अलग युग में हुए और दोनों के वक्त क्रिकेट खेल एक समान तो नहीं रहा।
वक्त के साथ क्रिकेट में बड़े बदलाव आए हैं और जिस वक्त सचिन खेलते थे और जब कोहली खेल रहे हैं उसमें काफी फर्क है। हालांकि इस सारी बातों के बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से बेहतर हैं और उन्होंने इसका कारण भी बताया।
वनडे में सचिन से बेहतर हैं कोहली
उस्मान ख्वाजा ने फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा कि मैं यह कहने जा रहा हूं कि वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर से बेहतर हैं। अगर आप दोनों के आंकड़ो को देखते हैं तो दोनों ने इस प्रारूप में लगभग समान शतक लगाए हैं, लेकिन विराट कोहली ने सचिन के मुकाबले काफी कम मैच खेले हैं। जब मैं बड़ा हुआ तब सचिन तेंदुलकर बेंचमार्क थे, लेकिन विराट कोहली जो कर रहे हैं किसी ने ऐसा नहीं किया है।
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट करियर की बात करें तो कोहली ने भारत के लिए अब तक 284 मैचों की 272 पारियों में अब तक 13239 रन बनाए हैं जिसमें 47 शतक और 68 अर्धशतक शामिल है जबकि उनका बेस्ट स्कोर इस प्रारूप में 183 रन रहा है। सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट करियर पर निगाह डालें तो उन्होंने 463 मैचों की 452 पारियों में 18426 रन बनाए थे जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल थे। वनडे में सचिन का बेस्ट स्कोर नाबाद 200 रन था। आपको बता दें कि कोहली इस वक्त भारत का प्रतिनिधित्व चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप में कर रहे हैं जो भारतीय धरती पर ही खेला जा रहा है।