वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगा। किसी भी टीम के लिए बल्लेबाज जितने अहम होते हैं गेंदबाज भी उतने ही महत्वपूर्ण होते हैं। बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं और इस बार भी कई ऐसे गेंदबाज हैं जिनके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें लगी होंगी।
इस सीजन में भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव के अलावा पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, मार्क वुड, ट्रेंट बोल्ट, शाहीन अफरीदी जैसे गेंदबाजों पर अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का दवाब होगा, लेकिन अगर बात वनडे वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की हो तो टॉप 5 में कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है। भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जहीर खान हैं।
ग्लेम मैक्ग्रा के नाम है वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अगर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात की जाए तो इसमें पहले नंबर पर कंगारू टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा हैं जिन्होंने 39 मैचों में 71 विकेट लिए थे और उनका बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर 7 विकेट रहा था। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं जिन्होंने 40 मैचों में 68 विकेट लिए थे जबकि तीसरे नंबर पर मौजूद लसिथ मलिंगा के नाम पर 56 विकेट दर्ज हैं। चौथे स्थान पर इस लिस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम हैं जिन्होंने 55 विकेट लिए थे जबकि छठे स्थान पर 49 विकेट लेकर मिचेल स्टार्क मौजूद हैं।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट
71 विकेट – ग्लेन मैक्ग्रा
68 विकेट – मुथैया मुरलीधरन
56 विकेट – लसिथ मलिंगा
55 विकेट – वसीम अकरम
49 विकेट – मिशेल स्टार्क
भारत की तरफ से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट जहीर खान के नाम
भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान पहले नंबर पर हैं। जहीर खान ने इस टूर्नामेंट में कुल 23 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 44 विकेट लिए थे। जहीर खान का बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत की तरफ से जवागल श्रीनाथ हैं जिन्होंने 34 मैचों में 44 विकेट लिए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 4 विकेट रहा था।