भारतीय फिल्म अभिनेत्री तारा सुतारिया ने नीदरलैंड्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच से पहले बताया कि उनका क्रश किस भारतीय खिलाड़ी पर था साथ ही टीम इंडिया के कौन-कौन से क्रिकेटर उनके फेवरेट हैं। भारतीय टीम इस वक्त अंकतालिका में पहले नंबर पर है और सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब नीदरलैंड्स के खिलाफ रोहित शर्मा की ब्रिगेड को अपना आखिरी लीग मैच बेंगलुरु में रविवार को यानी दीवाली वाले दिन खेलना है। इस मुकाबले से पहले तारा ने बताया कि किस भारतीय खिलाड़ी पर और क्यों उनका क्रश था।
तारा ने कहा- एमएस धोनी पर था क्रश
तारा सुतारिया ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए अपने क्रश के बारे में बताते हुए कहा कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर उनका क्रश था। उन्होंने कहा कि उनका स्वैग, उनका स्टाइल और उनका आइकॉनिक हेयरस्टाइल कमाल का है। आपको बता दें कि धोनी ने भारत को अपनी कप्तानी में दो-दो वर्ल्ड कप खिताब दिलाए थे और वह भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान हैं। धोनी ने साल साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था।
तारा सुतारिया ने इसके बाद विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा कि वह हर तरह से परफेक्ट हैं। वह मैदान पर हमेशा परफेक्ट रहते हैं और मैदान के बाहर भी जिस तरह से वह हर चीज के बारे में बात करते हैं और स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में बात करते हैं वह कमाल का है और वह हमेशा सच्चाई के साथ रहते हैं। वही फील्ड पर और फील्ड के बाहर अद्भुत हैं और उनका परफेक्शन शानदार है। उन्होंने आगे कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं और दोनों आइकॉनिक हैं। आपको बता दें कि कोहली और रोहित दोनों ही वर्ल्ड कप में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और शायद यह दोनों का आखिरी वनडे वर्ल्ड कप हो।