पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फील्डिंग की हालत किसी से छीपी नहीं है। फील्डिंग के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच तालमेल तक नहीं दिखता। कई बार खिलाड़ी टक्कर से बचे हैं तो कई बार टकराए भी हैं। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वॉर्म अप मैच के दौरान भी ऐसा वाकया देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 23वें ओवर की पहली डिलीवरी हैरिस राउफ ने मार्नस लाबुशेन को शॉर्ट लेंथ गेंद फेंकी। बल्लेबाज ने इसे डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर धीरे से खेला, जहां मोहम्मद वसीम और मोहम्मद नवाज दोनों ने गेंद को रोकने का प्रयास किया।

वसीम और नवाज जब गेंद को रोकने की कोशिश कर रहे थे और एक-दूसरे से टकराने से बचे। गेंद बाउंड्री की और गई और वे उसके पीछे भागे। इसे लेकर टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने पाकिस्तान की फील्डिंग की X (पूर्व में ट्विटर) पर मजाक उड़ाया। उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया। उन्होंने कैप्शन दिया,”पाकिस्तान और फील्डिंग की कभी न खत्म होने वाली प्रेम कहानी।” बता दें धवन को भारत की विश्व कप टीम में नहीं चुना गया है।

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 351 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। कैमरन ग्रीन ने 50 रन बनाए। इसके अलावा जोस इंग्लिस 48 और डेविड वॉर्नर ने 48 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 40 रन और मिचेल मार्श ने 31 बनाए। पाक के लिए उस्मा मीर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। हारिस रऊफ,मोहम्मद वसीम जूनियर,शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट लिए।

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच कब

बता दें कि पाकिस्तान की टीम को पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स से हैदराबाद में खेलना है। पाक टीम को परिस्थितियों का बेहतर अंदाजा होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच उसने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने अभियान की शुरुआत भारत के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेपक में करेगी। ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच मैच 20 अक्टूबर को होगा।