पाकिस्तान के तेज गेंदजाब शाहीन शाह अफरीदी का आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप2023 में अब तक प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। शाहीन अफरीदी ने अब तक 3 मैच में 34.75 के औसत 6.31 की इकॉनमी से 4 विकेट लिए हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 18वें नंबर पर हैं। विश्व कप 2023 के शुरू होने से पहले शाहीन अफरीदी के पूरी तरह से फिट नहीं होने को लेकर खबरें आईं थीं।

हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस का मानना है कि शाहीन अफरीदी की समस्या फिटनेस नहीं, बल्कि कुछ और है। उनका कहना है कि शाहीन शाह अफरीदी को विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह से सीखना चाहिए।

पाकिस्तान के महान गेंदबाज वकार यूनुस ने शाहीन शाह अफरीदी को सुझाव दिया है कि अगर वह मौजूदा वनडे विश्व कप में अपनी लय और फॉर्म दोबारा हासिल करना चाहते हैं तो उन्हें इस बात पर नजर डालनी चाहिए कि वह क्या कर रहे हैं। एएफपी ने वकार यूनुस के हवाले से लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि उनकी फिटनेस को लेकर कोई समस्या है या नहीं।’

वकार का कहना है कि शाहीन की गेंदबाजी में अनुशासन की कमी है क्योंकि वह बहुत सारी चीजें करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘उनकी गेंदबाजी में अनुशासन की कमी है और वह विकेट लेने की कोशिश ज्यादा कर रहे हैं। जब आप एक ही चीज बार-बार करते हैं, जैसे शाहीन यॉर्कर डालने के लिए कर रहा है, तो बल्लेबाजों को पता चल जाता है और वे इसके लिए तैयार हो जाते हैं।’

विश्व कप में अब तक आठ विकेट हासिल कर चुके जसप्रीत बुमराह की लाइन और लेंथ शानदार है। वकार यूनुस ने भारतीय तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘बुमराह दबाव बना रहे हैं और उनकी लाइन ऑफ स्टम्प के ऊपर है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बहुत अच्छी गेंदबाजी की और विकेट लेने का दबाव बनाया।’

वकार को लगता है कि नसीम शाह की चोट का शाहीन के अब तक के प्रदर्शन पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। वकार यूनुस ने कहा, ‘नसीम एक अच्छा गेंदबाज है और ज्यादा रन नहीं देता है। जब नसीम दबाव बनाता है तो बल्लेबाज दूसरे गेंदबाजों के साथ जोखिम लेते हैं और उन्हें विकेट मिल जाते हैं।’

87 टेस्ट मैच में 373 और 262 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 416 विकेट लेने वाले वकार यूनुस ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह सिर्फ एक गेंदबाज की कमी के कारण है, बल्कि यह इसलिए है क्योंकि वे इसे सरल नहीं रख रहे हैं।’ पाकिस्तान शुक्रवार 20 अक्टूबर 2023 को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।