बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम साल 2016 के बाद यानी 7 साल के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत आई है। साल 2016 में पाकिस्तान की टीम भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने आई थी और अब सात साल के बाद यह टीम भारतीय धरती पर आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। वहीं पाकिस्तान ने आखिरी बार भारतीय धरती पर साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप खेला था और सेमीफाइनल तक पहुंची थी। इस बार पाकिस्तान की टीम अपने अभियान का आगाज 6 अक्टूबर से नीदरलैंड्स के खिलाफ करेगी और भारत के खिलाफ इस टीम को 14 अक्टूबर को भिड़ना है।

रोहित शर्मा हैं सबसे खतरनाक भारतीय बल्लेबाज

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान का आगाज करने से पहले इस टीम के स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान ने बताया कि कौन भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज उनका फेवरेट है साथ ही भारत का कौन बल्लेबाज सबसे खतरनाक है जो अगर क्रीज पर टिक जाए तो उसे गेंदबाजी करना आसान नहीं होता है। शादाब खान ने बताया कि भारतीय टीम में मेरे सबसे फेवरेट बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं और मैं उन्हें एक बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा पसंद करता हूं। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा सबसे ज्यादा डेंजरस हैं और अगर वो एक बार सेट हो जाते हैं तो उन्हें गेंदबाजी करना सबसे ज्यादा मुश्किल होता है।

शादाब खान ने बताया कि भारतीय टीम के गेंदबाजों की बात करें तो मेरे फेवरेट बॉलर कुलदीप यादव हैं जो इन दिनों बेहतरीन गेंदबाजी भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि 24 साल के शादाब खान पाकिस्तान के बेहद अहम खिलाड़ी हैं और बतौर ऑलराउंडर उनका प्रदर्शन वनडे में पाकिस्तान के लिए काफी अच्छा रहा है। उन्होंने इस टीम के लिए अब तक 64 वनडे मैचों में 734 रन बनाए हैं जबकि बतौर गेंदबाज उन्होंने इतने ही वनडे मुकाबलों में कुल 83 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 4 विकेट रहा है।