भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए उतरेंगे। हिटमैन पहली बार कप्तान के तौर पर इस वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे जबकि इससे पहले उन्होंने एक खिलाड़ी की हैसियत से दो वनडे वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा अपने बल्ले से ज्यादा शोर नहीं मचा पाए थे, लेकिन 2019 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड में उन्होंने गजब की बल्लेबाजी की थी और इस सीजन में कुल 5 शतक लगाए थे। रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में कुल 6 शतक लगा चुके हैं और इनमें से तीन शतक उन्होंने चेज करते हुए लगाए हैं और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है।
वर्ल्ड वर्ल्ड कप इतिहास में चेज करते हुए सबसे ज्यादा शतक रोहित शर्मा के नाम
वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के नाम पर 6-6 शतक दर्ज हैं और अगर रोहित शर्मा ने इस सीजन में एक शतक लगा दिया तो वह वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं और इसकी संख्या तीन है। इस टूर्नामेंट में रन चेज करते हुए अन्य किसी भी बल्लेबाज ने इतने शतक नहीं लगाए थे।
रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब तक खेले दो सीजन के 18 मैचों की 18 पारियों में उन्होंने 65.20 की औसत से 978 रन बनाए हैं। अगर रोहित शर्मा अगली दो पारियों में 22 रन बना लेते हैं तो वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे। वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 20 पारियों में यह कमाल किया था। रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 6 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 978 रन बनाए हैं और बेस्ट स्कोर 140 रन रहा है।