World Cup Qualifiers 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स 2023 के सुपर सिक्स के चौथे मुकाबले में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हरा दिया और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई करने वाली नौवीं टीम बन गई। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर पहले बल्लेबाजी करने वाली जिम्बाब्वे की टीम को 165 रन पर ऑलआउट कर दिया। जीत के लिए मिले 166 रन के टारगेट को श्रीलंका की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया और पथुम निसानका के नाबाद 101 रन की पारी के दम पर 33.1 ओवर में 1 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की।
2 नवंबर को खेला जाएगा भारत बनाम श्रीलंका मैच
श्रीलंका की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई कर लिया है और भारत के साथ अब उसका मुकाबला 2 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम पर होगा। वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय धरती पर अब भारत और श्रीलंका के बीच 12 साल के बाद वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल मुकाबले में भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया था जिसमें भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में श्रीलंका को हराकर दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप टाइटल जीता था।
पथुम निसानका ने खेली नाबाद शतकीय पारी
इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी, लेकिन श्रीलंका की गेंदबाजी के सामने इस टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से धराशाई हो गई। हालांकि सीन विलियम्स ने 56 रन की जबकि सिकंदर रजा ने 31 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों से टीम को ज्यादा सहयोग नहीं मिल पाया। श्रीलंका की तरफ से दिलशान मधुशंका ने तीन जबकि मतिक्षा पथिराना ने चार विकेट झटके।
श्रीलंका को जीत के लिए 166 रन का टारगेट मिला था जिसे इस टीम ने आसानी के साथ हासिल कर लिया। पहले विकेट के लिए पथुम निसानका और दिमुथ करुणारत्ने के बीच 103 रन की शतकीय साझेदारी हुई, लेकिन फिर करुणारत्ने 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद निसानका ने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। निसानका ने इस मैच में 102 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से नाबाद 101 रन की पारी खेली जबकि करुणारत्ने 25 रन बनाकर नाबाद रहे।