जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सीन विलियम्स आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनकी टीम ने अब तक खेले पांच मैच लगातार जीते हैं और काफी अच्छी स्थिति में दिख रही है और इन मैचों में सीन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। इन मैचों में बल्लेबाजी के दम पर सीन ने विराट कोहली और बाबर आजम के साथ इस खास लिस्ट में अपना नाम भी शुमार कर लिया और मैथ्यू हेडेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

सीन विलियम्स ने तोड़ा मैथ्यू हेडेन का रिकॉर्ड

सीन विलियम्स का बल्ला वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 में लगातार चल रहा है और पिछले 5 वनडे मैचों में उन्होंने 532 रन बनाए हैं। इस तरह की बल्लेबाजी के बाद वो अब इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार पांच वनडे खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुनिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडेन थे जिन्होंने 529 रन बनाए थे, लेकिन अब वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर खिसक गए हैं।

वनडे क्रिकेट के लगातार पांच मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 596 रन बनाए हैं जबकि इस लिस्ट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं जिन्होंने 537 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर 515 रन बनाकर फखर जमां मौजूद हैं। सीन की बात करें तो उन्होंने पांच पारियों में तीन शतक लगाए हैं और उन्होंने ये सफलता नेपाल, यूनाइटेड स्टेट्स और ओमान की टीम शामिल है।

लगातार 5 वनडे पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली – 596 रन
बाबर आजम – 537 रन
शॉन विलियम्स – 532 रन
मैथ्यू हेडन – 529 रन
फखर जमां – 515 रन

लगातार पांच वनडे पारियों में सर्वाधिक रन

विराट कोहली: 2012 में 596 रन (133*, 108, 66, 183 और 106)

बाबर आजम: 2021-22 में 537 रन (158, 57, 114, 105* और 103)

सीन विलियम्स: 2023 में 532 रन (102*, 91, 23, 174 और 142)