पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप में फिलहाल सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। भारत से उन्हें करारी हार मिली जिसके बाद उनपर वायरल बुखार का अटैक हुआ। बुधवार को टीम के अभ्यास सत्र के बाद कुछ ऐसा हुआ जिससे खिलाड़ी परेशान जरूर हुए होंगे। पाकिस्तानी टीम बेंगलुरु में हैं जहां उसे ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है।

कैफे में हुआ ब्लास्ट

ऑस्ट्रेलिया का सामना करना से पहले पाकिस्तानी टीम अभ्यास में जुटी हुई हैं। बुधवार को भी टीम इसी तरह चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभ्यास कर रही थी। इसी स्टेडियम से कुछ दूर मौजूद मुडपिपे कैफे में अचानक ब्लास्ट होने से आग लग गई। आग में किसी की जान नहीं गई लेकिन कैफे में काम करने वालों को चोट जरूर लगी है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हुआ था बुखार

पाकिस्तान के जिन खिलाड़ियों को बेंगलुरु पहुंचने पर वायरल बुखार हो गया था उनमें से अधिकतर इससे उबर गए हैं लेकिन कुछ खिलाड़ी अब भी चिकित्सकों की निगरानी में है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मीडिया मैनेजर एहसान इफ्तिखार नागी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भारत के हाथों अहमदाबाद में सात विकेट से करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान की टीम रविवार को बेंगलुरु पहुंची थी। बेंगलुरु में के पिछले कुछ महीनो में वायरल बुखार के कई मामले सामने आए हैं हालांकि ऐसा मौसम बदलने के कारण हो सकता है। पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी यहां पहुंचने पर स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ परेशानियां हो गई थी।

शाहीन अफरीदी ने की जमकर मेहनत

पाकिस्तान के अधिकतर खिलाड़ियों ने जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच से पहले बुधवार को सहज होकर अभ्यास किया वहीं तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने फॉर्म में लौटने के लिए कड़ी मेहनत की। अफरीदी गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ चिन्नास्वामी स्टेडियम के मैदान पर पहुंचे। पाकिस्तान के लिए यह राहत की बात है कि उन पर बुखार के कोई लक्षण नहीं दिखे जिसने कि टीम के यहां पहुंचने पर खिलाड़ियों को जकड़ दिया था।