World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुधवार को भारत पहुंच गई। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश करेगी। पाकिस्तान और भारत के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है, लेकिन दोनों टीमें एशिया कप और आईसीसी के टूर्नामेंट में भिड़ते हैं और पाकिस्तान ने आखिरी बार भारत का दौरा साल 2016 में किया था। इसके बाद यानी 7 साल के बाद यह टीम भारत आई है।

7 साल के बाद पाकिस्तान की टीम भारत पहुंची

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की टीम भारत पहुंच गई है और यह टीम बाबर आजम की कप्तानी में 7 साल के बाद भारतीय धरती पर कोई टूर्नामेंट खेलेगी। पाकिस्तान की टीम सीधे हैदराबाद पहुंच जहां उसे अपना पहला प्रैक्टिस मैच यहांं के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। इसके बाद पाकिस्तान को अपना दूसरी प्रैक्टिस मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 अक्टूबर को खेलना है।

पाकिस्तान ने साल 2016 में आखिरी बार किया था भारत का दौरा

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत में साल 2016 में आई थी और इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था। इस साल पाकिस्तान की टीम को ग्रुप 2 में रखा गया था जिसमें इस टीम के अलावा न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम थी। पाकिस्तान ने कुल 4 मैच खेले थे जिसमें से उसे एक मैच में जीत और 3 मैचों में हार मिली थी। पाकिस्तान की टीम को कुल 2 अंक मिले थे और वह ग्रुप में चौथे नंबर पर रही थी और आगे नहीं बढ़ पाई थी।

भारत में 2011 में पाकिस्तान ने खेला था आखिरी वनडे वर्ल्ड कप

वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो इससे पहले पाकिस्तान की टीम 2011 में भारत में यह टूर्नामेंट खेलने आई थी। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी जहां उसका सामना भारत के साथ मोहाली में हुआ था और इस टीम को 29 रन से हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर से बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम भारत में है और यह टीम दूसरी बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में साल 1992 में पहला वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था। आपको बता दें कि भारत का इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा।