पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अब सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान नहीं है और यह बात कई क्रिकेट दिग्गज कह चुके हैं जिसमें पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह के साथ पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम भी शामिल है, लेकिन इससे उलट इस टीम के कप्तान बाबर आजम अब भी सेमीफाइन में पहुंचने को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। बाबर आजम को उम्मीद है कि उनकी टीम के साथ चमत्कार हो सकता है और वह वनडे वर्ल्ड कप के टॉप 4 में पहुंचेंगे। बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ नेट रन रेट के लेकर मैच से पहले कुछ अहम बातें कहीं।
हम पहली ही गेंद से ब्लाइंड स्लॉगिंग शुरू नहीं कर सकते
पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे इंग्लैंड की टीम को 287 रन से हराना होगा तभी वह नेट रन रेट में न्यूजीलैंड से आगे निकल सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इस बात का अंदाजा पूरी तरह से है कि उनके सामने एक ऐसा टारगेट है जो असंभव सा है, लेकिन इस टीम के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले कहा कि हमने इंग्लैंड के खिलाफ नेट रन रेट को लेकर योजना बनाई है। हालांकि हम पहली ही गेंद से ब्लाइंड स्लॉगिंग शुरू नहीं कर सकते। हम हिटिंग तो करना चाहते हैं, लेकिन हमारे पास पॉवरप्ले में खेलने और साझेदारी बनाने की बेहतरीन योजना है। उन्होंने कहा कि हमारा एक मैच बाकी है और आप कभी नहीं जानते हैं कि आगे क्या होगा। बाबर की इन बातों से साफ जाहिर होता है कि उन्हें अब भी विश्वास है कि उनकी टीम के साथ जरूर अच्छा ही होगा।
आपको बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है। एक तरफ जहां पाकिस्तान की टीम बड़ी जीत हासिल करके सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम कोशिश करेगी कि वह इस मैच को जीतकर वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप 8 में रहे जिससे कि वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर जाए। यानी इस मैच में जीत के लिए दोनों टीमें पूरा जोर लगाएंगी और यह एक शानदार मुकाबला होगा जिसमें कोई शक नहीं है।