वर्ल्ड कप के 31वें मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ ‘करो या मरो’ की स्थिति वाले मैच में पाकिस्तान ने बेहतरीन शुरुआत की है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी बांग्लादेश की टीम को पहले ही ओवर में पहला झटका लग गया है। शाहीन अफरीदी ने तंजीद हसन को 0 पर ही पवेलियन भेज दिया है। बांग्लादेश को भी पहला झटका शून्य पर ही लगा। इस विकेट के साथ ही अफरीदी ने एक माइलस्टोन अपने नाम कर लिया।
अफरीदी ने स्टार्क को पीछे छोड़ा
दरअसल, तंजीद के विकेट के साथ ही शाहीन अफरीदी ने अपने 100 वनडे विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 51 पारियों में 100वां विकेट हासिल किया। इसी के साथ अफरीदी फास्टेस्ट 100 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा है। स्टार्क ने 52 पारियों में 100 विकेट लिए थे। फास्टेस्ट 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में भारत की ओर से मोहम्मद शमी 10वें और जसप्रीत बुमराह 11वें स्थान पर हैं। शमी ने 56 और बुमराह ने 57 पारियों में ऐसा किया था।
सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज
फास्टेस्ट 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने हैं। उन्होंने 42 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल कर लिया था। दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान हैं, जिन्होंने 44 पारियों में 100 वनडे विकेट पूरे किए थे। टॉप 5 में पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक आखिरी पायदान पर हैं। उन्होंने 53 वनडे पारियों में 100 विकेट पूरे किए थे।
पाकिस्तान के लिए ‘करो या मरो’ का मैच
बता दें कि यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज अगर पाकिस्तान हार जाती है तो विश्व कप से लगभग बाहर हो जाएगी सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए पाकिस्तान को आज जीतना बहुत जरूरी है। पाकिस्तानी टीम विश्व कप 2023 में लगातार 4 मैच हार चुकी है। अब उसे अपने सभी मैच जीतने होंगे और अन्य टीमों के होने वाले मैच के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।