पैट कमिंस की कप्तानी वाली कंगारू टीम वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत से ठीक पहले प्रैक्टिस मैच के जरिए अपनी तैयारी को पूरी तरह से पुख्ता करना चाहती है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने दूसरे अभ्यास मैच में 50 ओवर में 6 विकेट पर 351 रन बनाए। इस टीम की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे अच्छी पारी खेली जबकि टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपने अर्धशतक से सिर्फ 2 रन से चूक गए। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशाने ने थोड़ा निराश किया।

मैक्सवेल ने अपनी पारी में लगाए 6 छक्के

पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डेविड वॉर्नर ने मिचेल मार्श ने पारी की शुरुआत की और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी भी हुई, लेकिन इसके डेविड वॉर्नर आउट हो गए जो काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने 33 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 48 रन बनाए। इसके बाद मिचेल मार्श 31 रन जबकि मार्नस लाबुशेन 40 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे।

कंगारू टीम का चौथा विकेट स्टीव स्मिथ के रूप में गिरा जिन्होंने 27 रन की पारी खेली जबकि एलेक्स कैरी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम का छठा विकेट मैक्सवेल के रूप में गिरा, लेकिन उन्होंने तब तक टीम के लिए अपना काम कर दिया था। मैक्सवेल ने इस मैच में 71 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 6 छक्के लगाए जबकि उनके बल्ले से 5 चौके भी निकले और उनका स्ट्राइक रेट 108.45 का रहा। कैमरन ग्रीन ने 40 गेंदों पर नाबाद 50 रन जबकि जोस इंग्लिश ने 30 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली।

इस मैच में पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम ने नहीं बल्कि शादाब खान ने की। पाकिस्तान की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज ओसामा मीर रहे जिन्होंने 2 विकेट लिए जबकि हारिस राऊफ, मो. वसीम जूनियर, शादाब खान और मो. नवाज को एक-एक सफलता मिली। इस मैच में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हसन अली को कोई सफलता नहीं मिली।