वर्ल्ड कप 2023 में शुक्रवार को पाकिस्तानी गेंदबाजों की ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने जमकर कुटाई की। डेविड वॉर्नर को जीवनदान देना पाकिस्तान को भारी पड़ गया। वॉर्नर का आसान कैच 5वें ओवर में छूटा। इसके बाद वॉर्नर और मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। पाकिस्तान की टीम खराब फील्डिंग के लिए जानी जाती है। उसे वॉर्नर का कैच छोड़ना काफी भारी पड़ सकता है।

डेविड वॉर्नर का कैच 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर उसामा मीर ने छोड़ा। शाहीन अफरीदी गेंदबाजी कर रहे थे। वॉर्नर ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की। गेंद हवा में चली गई और मीर ने ‘लप्पू’सा कैच टपका दिया। उसामा मीर को शादाब खान की जगह टीम में मौका मिला। नीचे वीडियो में आप देख सकते हैं कैच कितना आसान था।

पाकिस्तान ने पहली ही गेंद पर रिव्यू गंवा दिया

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शाहीन अफरीदी की पहली ही गेंद पर वॉर्नर के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई। पाकिस्तान ने रिव्यू लिया और रिप्ले में पता चला कि गेंद बल्ले से लगी थी। पाकिस्तान ने पहली ही गेंद पर रिव्यू गंवा दिया। इसके बाद चौथी गेंद पर मार्श के खिलाफ कॉट बीहाइंड की अपील हुई। ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को शाहीन और अन्य गेंदबाज परेशान करेंगे, लेकिन मार्श ने 5वीं गेंद पर छक्का जड़ दिया। फिर दोनों बहुत ज्यादा परेशानी में नहीं दिखे।

पाकिस्तानी गेंदबाज विकेट के लिए तरसे

शाहीन अफरीदी ने एक और मौका बनाया, लेकिन उसामा ने कैच टपका दिया। मार्श और वॉर्नर ने काफी पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की बाउंड्रीज काफी छोटी हैं। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स ने इसका फायदा उठाया और पाकिस्तान के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। दोनों ने 400 रन के स्कोर की नींव रक दी।