वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट के अभ्यास मैचों की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन मुख्य मुकाबले 5 अक्टूबर से खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को करेगी और पहले मैच में टीम इंडिया का सामना कंगारू टीम के साथ होगा। इस वर्ल्ड कप में भारत की बात करें तो सबकी नजर विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों पर लगी होगी।

कोहली ने वर्ल्ड कप में शून्य पर आउट हुए बिना बनाए हैं 1030 रन

विराट कोहली इस बार अपना चौथा वनडे वर्ल्ड कप खेलने उतरेंगे और पिछले तीन सीजन में उन्होंने कुछ शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं जिसमें वह भारत की तरफ से डक पर आउट हुए बिना 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं तो वहीं ओवर ऑल किंग कोहली वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में एक बार भी शून्य पर आउट हुए बिना 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सिर्फ 3 बल्लेबाज ही अब तक ऐसे हुए हैं जो एक बार भी शून्य पर आउट नहीं हुए हैं और 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सनथ जयसूर्या हैं जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में शून्य पर आउट हुए बिना 1165 रन बनाए थे जबकि दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 1030 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज विव रिचर्डस् हैं जिन्होंने 1013 रन बनाए थे।

वनडे वर्ल्ड कप में डक पर आउट हुए बिना 1000 प्लस रन बनाने वाले बल्लेबाज

सनथ जयसूर्या – 1165 रन

विराट कोहली- 1030 रन

विव रिचर्ड्स – 1013 रन