5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले वनडे क्रिकेट में नंबर 1 रैंकिंग के लिए जंग दिलचस्प हो गई है। एशिया कप समाप्त होने के बाद टॉप 3 में से दो टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से वनडे सीरीज होगी। फाइनल में श्रीलंका पर भारत की बड़ी जीत के बावजूद पाकिस्तान रैंकिंग में नंबर 1 पर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने भी दक्षिण अफ्रीका से सीरीज में हार के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने का मौका गंवा दिया।
वर्ल्ड कप जैसे मेगा इवेंट से पहले भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के रैंकिंग की जंग रोमांचक होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में घूल चटाकर टीम इंडिया रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचती है तो वह तीनों में फॉर्मेट में टॉप पर होगी। टीम इंडिया टेस्ट और टी20 में पहले से ही नंबर 1 टीम है। आइए जानते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले रैंकिंग को लेकर क्या समीकरण है। किस स्थिति में कौन सी टीम टॉप पर पहुंचेगी।
टीम इंडिया का क्लीन स्वीप करने पर ऑस्ट्रेलिया होगी नंबर 1 टीम
ऑस्ट्रेलिया की फिलहाल वनडे रैंकिंग में 113 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका से सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप तक रैंकिंग में नंबर 1 पर बनी रहेगी इसकी गारंटी नहीं है। टीम इंडिया का क्लीन स्वीप करने पर ही ऐसा हो सकता है। कंगारू टीम अगर पहले 2 मैच जीतती है तो वह आखिरी वनडे तक शीर्ष पर रहेगी।
ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में हराते ही शीर्ष पर होगी टीम इंडिया
टीम इंडिया 115 रेटिंग प्वांइट (114.659) के साथ वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में हराते ही टीम इंडिया नंबर 1 रैंकिंग पर पहुंच जाएगी। रोहित शर्मा की टीम पाकिस्तान से आगे निकल जाएगी। यदि भारत वाइटवॉश से बच जाता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हार जाता है, तो पाकिस्तान विश्व कप में शीर्ष की टीम बनकर पहुंचेदी। इसके विपरीत, ऑस्ट्रेलिया से 3-0 की हार से भारत तीसरे स्थान पर खिसक जाएगा और ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर पहुंच जाएगा।
पाकिस्तान शीर्ष पर
पाकिस्तान की टीम 115 रेटिंग प्वाइंट्स (114.889) के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर है। एशिया कप में अपना अंतिम सुपर फोर मैच श्रीलंका से हारने के बाद पाकिस्तान की विश्व कप की शुरुआत में शीर्ष स्थान पर रहने की संभावना को बड़ा झटका लगा। विश्व कप से पहले कोई आधिकारिक वनडे मैच नहीं होने के कारण पाकिस्तान शीर्ष पर बना रहेगा कि नहीं यह भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर निर्भर होगा।