ICC Cricket World Cup, India vs Bangladesh: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) वानखेड़े स्टेडियम पर होने वाले विश्व कप मुकाबलों को देखने के लिए आने वाले सभी प्रशंसकों को मुफ्त में पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक देगा। विश्व कप 2023 में मंगलवार 24 अक्टूबर को वानखेड़े स्टेडियम में साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मैच के बाद एमसीए अध्यक्ष अमोल काले ने यह फैसला लिया।

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच मैच की मेजबानी करेगा। इसके बाद 15 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। इसी मैदान पर 15 नवंबर को विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भी खेला जाना है। वानखेड़े स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे प्रशंसकों को अपने टिकट काउंटर पर दिखाने होंगे और उस पर मुहर लगने के बाद उन्हें मुफ्त में पॉपकॉर्न और एक कोल्ड ड्रिंक दी जाएगी।

टिकट पर मुहर लगने के बाद मिलेगा पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक

द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अमोल काले ने बताया, “मैंने विश्व कप मैच देखने आने वाले सभी प्रशंसकों को एक समय का पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक मुफ्त उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा था। यह गैर-आतिथ्य क्षेत्रों के लिए होगा। एक बार जब उनके टिकटों पर मुहर लग जाएगी तो हर प्रशंसक को मुफ्त पॉपकॉर्न और कोक दिया जाएगा। इसका खर्च एमसीए वहन करेगा। हम इसकी शुरुआत भारत बनाम श्रीलंका मैच से करेंगे और सेमीफाइनल तक ऐसा किया जाएगा। एमसीए सदस्य प्रस्ताव पर सहमत हो गए हैं।”

1 नवंबर को सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा को अनावरण

अमोल काले ने इस बीच यह भी बताया कि एमसीए 1 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में भारत के साथ श्रीलंका मैच से पहले सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण करेगा। एमसीए ने इस साल की शुरुआत में तेंदुलकर को सम्मानित करने का फैसला किया था। सचिन तेंदुलकर की आदमकद प्रतिमा महाराष्ट्र के अहमदनगर के एक जाने-माने कलाकार ने तैयार की है।

मार्च 2023 में सचिन तेंदुलकर ने उस स्थान का दौरा किया था जहां उनकी प्रतिमा लगाई जानी है। सचिन तेंदुलकर ने तब कहा था, “मेरी यात्रा यहीं से शुरू हुई, मैं शारदाश्रम (विद्यामंदिर) की सीनियर टीम का सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम आया था। मैंने मैच बीच में ही छोड़ दिया और तभी आचरेकर सर ने मुझे डांटा, यात्रा वहीं से शुरू हुई।”

वानखेड़े स्टेडियम में बॉल बॉय बन चुके हैं सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने बताया था, “जो बच्चे मुंबई क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते थे, उन्हें बॉल बॉय बनाकर रखा जाता था। मैं यहां भी एक बॉल बॉय था। मैंने यहां मुंबई प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला और मेरे सभी बड़े पल यहीं पर गुजारे। मेरे लिए, मेरे जीवन का सबसे बड़ा क्षण 2011 विश्व कप में आया और यह इसी मैदान पर हुआ। मेरा रिटायरमेंट भी यहीं हुआ, इसी मैदान से, मेरा इसके प्रति भावनात्मक लगाव है और मैं इसकी तुलना किसी भी चीज से नहीं कर सकता।”