एशिया कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पलड़ा काफी भारी दिखाई दे रहा था,लेकिन अब स्थिति उलट है। वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले हाई वोल्टेज मैच से पहले भारतीय टीम ड्राइविंग सीट पर है। टीम ने पाकिस्तान को हराने के साथ-साथ एशिया कप का ट्रॉफी भी अपने नाम किया। पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने बाबर आजम की अगुआई वाली टीम को इस मुकाबले को लेकर चेताया है। उन्होंने कहा है कि बाबर की टीम अगर एशिया कप वाले रवैये के साथ मैदान पर उतरी तो वह बुरी तरह हारेगी। भारत से मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान को अच्छी तैयारी की जरूरत है।
कामरान अकमल ने बाबर आजम की टीम को चेताते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “यदि वे एशिया कप जैसी ही मानसिकता के साथ खेलते हैं और जिस तरह से हम पिछले तीन वर्षों से खेले हैं तो वे बुरी तरह पिटेंगे। उन्हें वास्तव में अच्छी तैयारी करने की जरूरत है।” एशिया कप में सुपर 4 मैच में पाकिस्तान को भारत ने 228 रन से हरा दिया था।
टीम इंडिया को लेकर क्या बोले कामरान अकमल
कामरान अकमल ने टीम इंडिया को लेकर कहा, “मोहम्मद शमी बेंच पर हैं, वह इस एकादश में नहीं खेलते हैं। इससे पता चलता है कि यह एक बेहतरीन गेंदबाजी इकाई है। विराट कोहली, रोहित शर्मा फॉर्म में हैं, शुभमन गिल ने हाल ही में शतक बनाया है, इसलिए यह एक ठोस बल्लेबाजी इकाई दिखती है। मैं बस इतना कहूंगा कि 14 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए भारत को दबाव में लाने के लिए पाकिस्तान की टीम को वास्तव में अच्छी योजना बनाने की जरूरत है।”
एशिया कप सुपर 4 में निकली पाकिस्तान की हवा
एशिया कप में सुपर 4 मैच की बात करें तो विराट कोहली ने नाबाद 122 और केएल राहुल ने नाबाद 111 रन बनाए। टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 256 रन बनाए। इसके बाद कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए, जिससे बाबर की टीम 128 रन पर निपट गई। कोहली और राहुल के अलावा रोहित शर्मा ने 56 और शुभमन गिल ने 58 रन की पारी खेली। इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारत-पाकिस्तान मैच बारिश से धुल गया था। टीम इंडिया 48.5 ओवर में 266 रन पर आउट हो गई थी। बारिश के कारण पाकिस्तान की बल्लेबाजी नहीं कर पाई थी।