पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी। इस वर्ल्ड कप के लिए जिस टीम की घोषणा की गई है उसमें युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को शामिल नहीं किया गया है। नसीम शाह एशिया कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे और अब वह वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। नसीम शाह का टीम से बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़ा सेटबैक है, लेकिन इस टीम की परेशानी यहीं खत्म नहीं होती। दरअसल इस टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक ने बताया कि नसीम सिर्फ वनडे वर्ल्ड कप ही नहीं बल्कि उसके बाद भी मैदान पर नहीं उतर पाएंगे।

दुनिया के बेस्ट गेंदबाज हैं नसीम शाह

नसीम शाह एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में भारत से मुकाबले के दौरान इंजर्ड हुए थे और उनके कंधे में चोट लगी थी। उनकी चोट काफी गंभीर है और इसकी वजह से वह वनडे वर्ल्ड कप खेलने से चूक गए तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह हसन अली को टीम में वापस बुलाया जो एक साल से भी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। इंजमाम ने बताया कि डॉक्टर्स की रिपोर्ट के मुताबिक नसीम शाह लंबे समय तक मैदान से बाहर रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी नजर में यह तेज गेंदबाज इस समय दुनिया का बेस्ट गेंदबाज है और वनडे वर्ल्ड कप में यह पाकिस्तान की बड़ी क्षति होगी।

इंजमाम ने का कि नसीम शाह हमारे मुख्य गेंदबाज हैं, लेकिन वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं। डॉक्टर की रिपोर्ट के अनुसान मैंने सुना है कि वह ना सिर्फ वनडे वर्ल्ड कप बल्कि उसके बाद भी काफी लंबे अरसे तक टीम को अपनी सेवा नहीं दे पाएंगे। इस समय वह मेरी नजर में दुनिया के बेस्ट बॉलर हैं और यह पाकिस्तान के लिए नुकसान है। हमें उम्मीद है कि वह ज्दी ही फिट हो जाएंगे। वनडे वर्ल्ड कप के लिए हमने जिस टीम का चयन किया है वह पिछले एक साल से खेल रही है और इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं।

इंजमाम ने कहा कि पाकिस्तान की टीम लगातार खेल रही है और इस दौरान हमारे गेंदबाजों के साथ-साथ कुछ बल्लेबाजों को भी चोट आई है। विश्व कप से पहले पाकिस्तान की टीम वनडे में दुनिया की नंबर एक टीम है और हमें अपने खिलाड़ियों पर भरोसा बनाए रखना होगा।

विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हारिस राऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी और उसामा मीर।