भारतीय टीम जिस तरह से वर्ल्ड कप में खेल दिखा रही है उसने सभी विरोधियों की नीदें उड़ा दी है। किसी को भी ये समझ नहीं आ रहा है कि भारत के इस विजय रथ को आखिर कैसे रोका जाए। पाकिस्तानियों के पास इसका बड़ा ही अजीब जवाब जिसे सुनकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी हंसी आ जाएगी।
भारत को रोकने की बात पर हुई चर्चा
पाकिस्तान के ए स्पोर्ट्स चैनल के क्रिकेट शो में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर चर्चा चल रही थी। यहां सवाल किया गया कि आखिर भारत को कैसे रोका जाए। जवाब देते हुए वसीम अकरम ने कहा, ‘ये सवाल हर टीम के दिमाग होगा। चाहे ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका हो या न्यूजीलैंड। वह बहुत अच्छा खेल दिखा रहे हैं।’
भारतीय खिलाड़ियों का सामान चोरी करने की कही बात
इसके बाद एंकर ने बताया कि वसीम अकरम ने ही कुछ दिन पहले कहा था कि भारत को हराने का एक बढ़िया तरीका ये हैं कि उनके खिलाड़ियों के जूते और बल्ले चुरा लिए जाए। वहीं एंकर ने अपनी तरफ से भी एक सुझाव दिया। उनके मुताबिक टीम के बस के टायर पंचर कर दिए जाए ताकि टीम इंडिया मैदान पर पहुंच ही न पाए। ये बात सुनकर सभी हंसने लगे। ये सब बातें मजाक में कही गई थी।
मिस्बाह उल हक ने कहा सेमीफाइनल में दबाव में होगा भारत
इसके बाद मिस्बाह उल हक ने कहा, ‘सेमीफाइनल में चीजें अलग होंगी क्योंकि जितना टीम अच्छा खेलते हैं उतना उनसे बेहतर करने की उम्मीद होती है और वह इससे दबाव में आते हैं। भारत को अगर जरा भी परेशानी हुई तो दबाव मैनेज करना आसान नहीं होगा।’ हालांकि शोएब मलिक ने उन्हें वहीं रोकते हुए कहा कि भारत ही एक ऐसी टीम है जो कि दबाव में भी कमाल का प्रदर्शन करती है।