भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन कर रही है अपने पहले तीन मैच जीतकर इस वक्त अंकतालिका में शीर्ष पर मौजूद है। भातरीय टीम का अगला मुकाबला अब बांग्लादेश के साथ होना है और दोनों टीमों के बीच यह मैच 19 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा निश्चित तौर पर बांग्लादेश पर भारी नजर आ रहा है और उम्मीद यही होगी की टीम इंडिया इस मैच को जीतकर अपने विजयी क्रम को बरकरार रखे। वैसे दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन शानदार
वनडे वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला मुकाबला साल 2007 में खेला गया था और इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया था और टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था। यह भारत के लिए बड़ा अपसेट था, लेकिन इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले इस टूर्नामेंट के दौरान खेले गए जिसमें फिर कभी बांग्लादेश की टीम को जीत नहीं मिल पाई।
2007 के बाद भारत और बांग्लादेश का सामना 2011 में जब हुआ तब टीम इंडिया ने इस टीम को 87 रन से हराने में सफलता अर्जित की थी और फिर साल 2015 वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने अपना विजयीक्रम बरकरार रखते हुए इस टीम को 109 रन से हरा दिया। इसके बाद 2019 वनडे वर्ल्ड कप में जब दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया तब फिर से भारत ने इस टीम के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाई और बांग्लादेश को 28 रन से हराने में सफलता हासिल की। यानी भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे वर्ल्ड कप में 4 मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत को 3 मैचों में जीत मिली है जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
वनडे वर्ल्ड कप में दोनों देशों के बीच अगर एक मैच में सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो भारत ने इस टीम के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 370 रन का बनाया था जबकि बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर 286 रन का बनाया था। वहीं भारत ने इस टीम के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर 191 रन बनाया था जबकि बांग्लादेश का भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर 192 रन का था।