ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम दूसरा मैच बुधवार, 10 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान से खेलेगी। दिल्ली की पिच की बात करें तो साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच में खूब रन देखने को मिला था। भारत-अफगानिस्तान के बीच मैच भी रोमांचक होने की पूरी गारंटी है। 2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम से भारत को कड़ी टक्कर मिली थी। इस बार भी ऐसा हो सकता है।

2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया लीग स्टेज में कोई मैच नहीं पारी थी। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में वह हार की कगार पर पहुंच गई थी। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर लाज बचा ली थी। साउथैप्टन में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 224 रन बनाए थे।

विराट कोहली और केदार जाधव का अर्धशतक

भारत की ओर से विराट कोहली 67 और केदार जाधव ने 52 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका था। अफगानिस्तान की ओर से गुलाबदिन नैब और मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट लिए थे। मुजीब उर रहमान, अफताब आलम, राशिद खान और रहमत शाह ने 1-1 विकेट लिए थे। 225 रन के टारगेट के जवाब में अफागानिस्तान की टीम ने 49.5 ओवर में 213 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

पहली गेंद पर चौका लगने के बाद शमी की शानदार वापसी

मोहम्मद नबी वे 52 और रहमत शाह ने 36 रन बनाए थे। अफगानिस्तान की टीम ने 49 ओवर के बाद 7 विकेट पर 209 रन बना लिए थे। मोहम्मद नबी 48 और इक्राम अलिखिल 7 रन बनाकर क्रीज पर थे। आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को 16 रन की दरकार थी। शमी की पहली गेंद पर नबी ने चौका जड़ दिया था। अफगानिस्तान को 5 गेंद पर 12 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर चौका देने के बाद भी शमी दबाव में नहीं आए। उन्होंने दूसरी गेंद डॉट की। अगली गेंद पर नबी को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया। फिर अफताब आलाम और मुजीब उर रहमान को बोल्ड कर दिया था।

आखिरी 5 ओवर में शानदार गेंदबाजी

अफगानिस्तान का टीम ने 45 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बना लिए थे। जीत के लिए 30 गेंद पर 39 रन चाहिए थे। आखिरी 5 ओवर में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की थी। एक ओवर युजवेंद्र चहल ने भी किया था। उन्होंने भी अच्छी गेंदबाजी की थी। मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लिए थे। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए थे। अफगानिस्तान को 12 गेंद पर 21 रन चाहिए थे। 49वें ओवर में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 5 रन दिए थे।