महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) आमतौर सोशल मीडिया पर विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं। शायद यही वजह रही होगी कि उन्होंने भारत और श्रीलंका के बीच मैच को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों के आगे महज 55 रन पर ढेर होने पर श्रीलंकाई टीम की चुटकी ली।
आनंद महिंद्रा ने एक समाचार साइट की पोस्ट शेयर करते हुए X (एक्स/पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘एक बार फिर, मैं जिनेवा कन्वेंशन, जो युद्ध के समय मानवीय नियमों का पालन करने पर जोर देता है, का पालन किए जाने की मांग करता हूं… यह क्रूरता है…।’ समाचार वेबसाइट में श्रीलंका का स्कोर (3.1 ओवर में 3/4) शेयर किया गया था।
आनंद महिंद्रा ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘मुझे याद नहीं है कि वेस्टइंडीज ने अपने गौरवशाली दिनों, जब उनका तेज आक्रमण दुनिया में सबसे ज्यादा खतरनाक था, में भी कभी एक ही टीम पर दो बार विकेटों की बारिश की हो। आतंक का साम्राज्य… जब मैच समाप्त हुआ तो मुझे राहत महसूस हुई कि श्रीलंका की पीड़ा समाप्त हो गई थी।’
विश्व कप 2023 के 33वें मैच में 2 नवंबर को भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हराया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की कहर बरपाती गेंदों के सामने 19.4 ओवर में सिर्फ 55 रन पर ढेर हो गई।
शमी ने 18 रन देकर चटकाए 5 विकेट
मोहम्मद शमी ने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिए। सिराज ने 7 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिए। श्रीलंका के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। एंजेलो मैथ्यूज और महेश तीक्षणा ने 12-12 रन बनाए। कसुन रजिता 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे।