वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार,14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के हाथों सात विकेट की करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बाबर आजम की टीम पर निशाना साधा। अपने जामने में ‘स्विंग के सुल्तान’ नाम से मशहूर अकरम ने रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के खिलाफ पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के पीछे खराब फिटनेस भी एक कारण बताया। उन्होंने खुलासा किया कि पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट नहीं होता।
वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीवी के शो पर कहा, “मुझे इन खिलाड़ियों की फिटनेस की चिंता है। अब कोई फिटनेस टेस्ट नहीं होता। जब मिस्बाह उल हक कोच और चयनकर्ता थे तो वह यो-यो टेस्ट और अन्य टेस्ट कराते थे। एक पेशेवर क्रिकेटर को महीने में कम से कम एक बार फिटनेस टेस्ट कराना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको इसका (भारत से हार) सामना करना पड़ेगा।”
पिछले 3 साल में पीसीबी ने 3 चेयरमैन देखे हैं
वसीम अकरम ने आगे कहा, ” पिछले 3 साल में पीसीबी ने 3 चेयरमैन देखे हैं। इससे टीम के सदस्यों और प्रबंधन के बीच यह डर पैदा हो गया कि वे अगली सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं। 154 रन पर 2 विकेट और फिर 191 रन पर ऑल आउट होना वास्तव में बहुत निराशाजनक था।”
वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान 8-0 की बढ़त
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में उसके खिलाफ अजेय रथ को जारी रखा। 1992 से 2003 तक अभी 8 बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ है और आठों बार टीम इंडिया जीती है। भारत अब 19 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश से भिड़ेगा, जबकि पाकिस्तान 20 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।